क्लू टाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता। 9837117141
एनटीपीसी दादरी .सहायक निदेशक कारखाना उ0प्र0 (स्वतंत्र प्रभार) श्री बी.के सिंह एवं सहायक निदेशक कारखाना श्री के सी कन्नोजिया की देखरेख में एनटीपीसी दादरी में ‘‘जिला आपातकालीन तैयारी मॉक ड्रिल’’ का आयोजन 19 अप्रैल, 2022 को किया गया। इस अवसर पर गौतमबुद्धनगर के एसडीएम श्री आलोक गुप्ता, कमांडेंट सीआईएसएफ, (एनटीपीसी दादरी) श्री आर. पी सिंह, डिप्टी कमांडेंट एनडीआरएफ (गौतमबुद्धनगर) श्री दीपक कुमार भी मौजूद थे।
श्री बी.एस राव, मुख्य महाप्रबंधक (दादरी), श्री सुरेश वेंकटेश, महाप्रबंधक (ओएंडएम), के साथ एशियन पेंट्स, एल.जी, शीला फोम, सैमसंग, होंडा, यामाहा, हायर, मदरसन जैसी कंपनियों के प्रतिनिधियों, राज्य पुलिस और अग्निशमन अधिकारियों ने आपातकालीन तैयारियों के लिए मॉक ड्रिल में भाग लिया। बैठक की शुरुआत टेबल टॉप चर्चा के साथ हुई, इसके बाद साइट पर एक वास्तविक मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। इसका समापन डीब्रीफिंग और समापन बैठक के साथ हुआ।