क्लूटाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता। 9837117141
खुशखबरी! खुशखबरी!
दिल्ली लोनी मुरादनगर पाइप लाइन रोड़
लोनी. संकल्प पत्र में आप सभी से किये गए एक और वायदे के पूर्ति के क्रम में मुरादनगर-पाइप लाइन कांवड़ मार्ग निर्माण से संबंधित सूचना आप सभी से साझा करते हुए खुशी हो रही है कि लगभग
◾️ ₹19 करोड़ 73 लाख की लागत
से दिल्ली-लोनी-मुरादनगर पाइपलाइन मार्ग के निर्माण हेतु टेंडरिंग के बाद आखिरी औपचारिक अनुमति आज लखनऊ से प्राप्त हो गई है। इसके तहत टीला मोड़ से दिल्ली बॉर्डर तक आरसीसी एवं टीला मोड़ से मुरादनगर बिटुमिनस रोड का निर्माण चौड़ीकरण के साथ किया जाएगा जिससे आवागमन सुगम और मार्ग टिकाऊ बनेगा।
शीघ्रता से मार्ग का निर्माण सर्वप्रथम लोनी बॉर्डर से ही आरंभ किया जाएगा। बारिश और कांवड़ यात्रा से पूर्व लोनिवासियों को शानदार मार्ग की सौगात प्राप्त होगी। आप सभी के द्वारा रखे गए धैर्य के लिए धन्यवाद। लोनी को सुंदर, सुरक्षित और विकसित बनाने के लिए हम संकल्पबद्ध है
नन्दकिशोर गुर्जर, विधायक लोनी