सरसों के फेस पैक से स्किन को मिलते हैं यह जबरदस्त फायदे

 क्लू टाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता। 9837117141

सरसों के फेस पैक से स्किन को मिलते हैं यह जबरदस्त फायदे

गर्मी का मौसम ऑयली स्किन के लिए काफी परेशानी भरा होता है, क्योंकि इस मौसम में आवश्यकता से अधिक तेल का स्त्राव होता है। जिससे ना केवल स्किन चिपचिपी नजर आती है, बल्कि स्किन के पोर्स क्लॉग होने के कारण एक्ने व ब्रेकआउट्स की समस्या हो जाती है।

ऑयली स्किन के लिए लाभदायक

गर्मी का मौसम ऑयली स्किन के लिए काफी परेशानी भरा होता है, क्योंकि इस मौसम में आवश्यकता से अधिक तेल का स्त्राव होता है। जिससे ना केवल स्किन चिपचिपी नजर आती है, बल्कि स्किन के पोर्स क्लॉग होने के कारण एक्ने व ब्रेकआउट्स की समस्या हो जाती है। लेकिन सरसों का फेस पैक स्किन पर अप्लाई करने से अतिरिक्त सीबम उत्पादन को नियंत्रित किया जा सकता है।

बेहतरीन स्क्रब की तरह करता है काम

अगर सरसों को हल्का दरदरा पीसा जाए तो यह एक बेहतरीन स्क्रब के रूप में काम करता है। आप इसे शहद और चावल का आटा के साथ मिक्स करके एक फेस स्क्रब बना सकती हैं और इसे अपनी स्किन को एक्सफोलिएट कर सकती हैं।

एंटी-एजिंग की तरह करता है काम

सरसों के फेस पैक के इस्तेमाल का एक लाभ यह भी है कि यह आपकी एजिंग प्रोसेस का स्लो डाउन करता है और आपकी स्किन को अधिक फर्म बनाता है। जिसके कारण आपकी स्किन अधिक यंगर नजर आती है। दरसअल, सरसों के बीज कैरोटीन और ल्यूटिन का एक बेहतरीन स्रोत माने जाते हैं, जो आपकी स्किन को फाइन लाइन्स और झुर्रियों से बचाने में मदद करते हैं।

स्किन को बनाए अधिक ग्लोइंग

अगर आप अपनी स्किन को नेचुरली अधिक ग्लोइंग बनाना चाहती हैं तो आपको सरसों के फेस पैक को अपनी स्किन पर अप्लाई कर सकती हैं। दरअसल, सरसों आपकी स्किन से टैनिंग और पिगमेंटेशन को कम करने में मदद करता है। जिससे ना केवल आपकी स्किन अधिक ग्लोइंग बनती है, बल्कि इससे आपकी स्किन टोन इवन होती है।