क्लू टाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता। 9837117141
मोदीनगर. सेवार्थ के नए सदस्य श्री लक्ष्मी नारायण वर्मा जी जो की गुड़गांव में रहते हैं । उन्होंने सेवार्थ ट्रस्ट की सदस्यता ग्रहण की और संस्था में जुड़ने के बाद उन्होंने किसी अपने की याद में संस्था के माध्यम से वृद्ध आश्रम में वृद्धजनों को भोजन कराने की इच्छा प्रकट की अतः “ सेवार्थ ट्रस्ट ” उनकी इस भावना को देखते हुए दिनांक 17.04.22 को दोपहर 12 बजे वृद्धजनों को भोजन कराने वृद्ध आश्रम में पहुंची ।
संस्था के सदस्यों ने बुजुर्गों के साथ कुछ समय बिताया एवं उनके सुख-दुख का हाल जाना । इस मौके पर श्रीमती रजनी वर्मा , श्रीमती सोनम , डॉ केवल कृष्ण थम्मन , सेवार्थ ट्रस्ट अध्यक्ष सचिन वर्मा , मनीष शर्मा एवं अवनी वर्मा व शुभी वर्मा, कशिश आदि मौजूद रहे ।