लखनऊ के एक युवक से जालसाजों ने की एक लाख की ठगी

क्लू टाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता। 9837117141 

कस्टमर केयर का नंबर देखकर युवक ने किया था फोन।

लखनऊ। इंटरनेट पर गुप्त रोग के इलाज के लिए दवाई खोज रहे युवक से जालसाजों ने एक लाख रुपये ठग लिए। पीड़ित की तहरीर पर बीकेटी पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। साइबर क्राइम सेल मामले की जांच कर रही है। वहीं, गोमतीनगर में एटीएम क्लोनिंग कर खाते से 30 हजार रुपये जालसाजों ने निकाल लिए।

बख्शी का तालाब इलाके में रहने वाला एक युवक कुछ गुप्त बीमारी से कई माह से परेशान था। युवक ने इंटरनेट पर गुप्त रोग की दवा के लिए विशेषज्ञ की जानकारी जुटानी शुरू की। इस बीच युवक को कस्टमर केयर का एक नंबर मिला। उसने फोन कर जानकारी साझा की। फोन रिसीव करने वाले ने बताया कि वह उसका इलाज कर देगा और 100 फीसद फायदा मिलेगा। फायदा न होने पर रुपये वापस कर दिए जाएंगे। युवक तैयार हो गया।

फोन रिसीव करने वाले व्यक्ति ने एक खाते में 4999 रुपये की फीस मांगी। इसके बाद दो दिन के अंदर दवा डिलीवर करने को कहा। चार दिन तक दवा न पहुंचने पर युवक ने दोबारा उस नंबर पर फोन किया। फोन रिसीव करने वाले ने युवक को झांसे में लेकर खाते की जानकारी ली और एक लिंक भेजा। उसके बाद ओटीपी पूछकर कई बार में खाते से 95 हजार रुपये उड़ा दिए। मैसेज देखकर युवक की हालत खराब हो गई। दोबारा जब युवक ने उस नंबर पर फोन किया तो स्विच आफ मिला। युवक ने थाने में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया।

एटीएम कार्ड की क्लोनिंग कर खाते से उड़ाए 30 हजार : गोमतीनगर विजयखंड एक में रहने वाले मो. गयासुद्दीन सिद्दीकी का केनरा बैंक में खाता है। गयासुद्दीन के खाते से सोमवार को 30 हजार रुपये निकल गए। मैसेज आने पर उन्हें जानकारी हुई। इसके बाद बैंक और तहरीर देकर थाने में मुकदमा दर्ज कराया। इंस्पेक्टर ने बताया कि एटीएम क्लोनिंग कर खाते से रुपये निकाले गए हैं। मामले की जांच की जा रही है।