कबीर दास समाज कल्याण समिति ने गाँधी कालोनी मुरादनगर में सिलाई सेंटर शुरू किया

क्लू टाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता। 9837117141



मुरादनगर
. कबीर दास समाज कल्याण समिति द्वारा गाँधी कालोनी मुरादनगर में सिलाई सेंटर शुरू किया. संस्था के सचिव सुनील राठौर ने बताया कि  गाँधी कालोनी में संस्था ने दो महीने पहले सिलाई सेंटर शुरू किया था. आज हमने सभी छात्राओं का सिलाई टेस्ट लिया सभी छात्राओ ने बहुत अच्छे से कपड़े सिले और बहुत सुन्दर 2 डिजाइन के सूट, फ़िरोक, पिलाजो टॉप, लेडीज कमीज, पेटीकोट आदि सीले के दिखाए इन छात्राओ से पहले सिलाई में कुछ नही आता था अब सिलाई में बहुत कुछ सिल लेती हैं. 4 महीने बाद ये छात्राएं लेडीज पूरी सीख जाएगी और आत्मनिर्भर हो जाएगी ये ही संस्था का उदेश्य हैं इस मोखे पर संस्था अध्यक्ष अनिल कुमार, संस्था सचिव सुनील राठौर व सुनील वर्मा, कर्नल त्यागी सुभारती, सास्वत रतन व अध्यापिका दिलजहा व सभी छात्राए उपस्थित रहे.