क्षेत्र में सभी त्योहार आपसी सामंजस्य एवं भाई चारे के साथ संपन्न कराने के संबंध में प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों को दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश

क्लू टाइम्स। मोदीनगर, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता, 9837117141


गाजियाबाद
. संपूर्ण जनपद गाजियाबाद में नवरात्रि, रमजान एवं अन्य पर्व सौहार्द पूर्ण वातावरण में संपन्न कराने के उद्देश्य से जिला मजिस्ट्रेट राकेश कुमार सिंह के निर्देश पर प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों के द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में शांति समिति की बैठक आयोजित करते हुए आम नागरिकों को आगामी पर्वों को आपसी सौहार्द पूर्ण वातावरण में मनाए जाने का आह्वान किया जा रहा है। इस कड़ी में आज उप जिला अधिकारी मोदीनगर शुभांगी शुक्ला एवं क्षेत्राधिकारी पुलिस मोदीनगर के द्वारा मोदीनगर थाना में क्षेत्रीय शांति समिति की बैठक आहूत की गई। आयोजित महत्वपूर्ण बैठक में क्षेत्र के जनप्रतिनिधि गण एवं गणमान्य नागरिकों के द्वारा भाग लिया गया। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी मोदीनगर एवं क्षेत्राधिकारी पुलिस मोदीनगर ने उपस्थित जन सामान्य का आह्वान करते हुए कहां कि सभी नागरिक आगामी त्योहारों पर अपने-अपने क्षेत्र में भाईचारा एवं आपसी सद्भाव बना कर सभी आयोजनों को संपन्न करने की कार्यवाही सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों के द्वारा क्षेत्र में सभी पर्व आपसी भाईचारे एवं सद्भाव के साथ संपन्न कराने की तैयारी प्रत्येक स्तर पर सुनिश्चित की जा रही है। दोनों अधिकारियों ने यहां पर यह भी कहा कि यदि किसी भी असामाजिक तत्व के द्वारा आयोजित होने वाले त्योहारों के अवसर पर किसी प्रकार की शांति भंग करने की कार्रवाई की गई तो ऐसी दशा में संबंधित के विरुद्ध आईपीसी की धाराओं में कठोरतम कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी एवं क्षेत्राधिकारी ने अपने अधीनस्थ प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों को आगामी पर्व के अवसर पर अमन चैन एवं शांति व्यवस्था कायम करने के संबंध में अलग से आवश्यक दिशा निर्देश भी प्रदान किए हैं।