मुख्यमंत्री ने गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के अवर अभियंता शिवओम को निलंबित करने के आदेश

क्लू टाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता। 9837117141


गाजियाबाद
: भ्रष्टाचार के खिलाफ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का जीरो टालरेंस है। साहिबाबाद में अवैध निर्माण कराने के प्रकरण में मुख्यमंत्री ने मंगलवार को गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के अवर अभियंता शिवओम को निलंबित करने के आदेश दिए। मुख्यमंत्री कार्यालय ने ट्वीट कर यह जानकारी दी कि बिना मानचित्र स्वीकृति के बहुमंजिला इमारत के अवैध निर्माण के मामले में अवर अभियंता को निलंबित किया गया है। जीडीए के किसी अवर अभियंता को मुख्यमंत्री कार्यालय से पहली बार सीधे निलंबित किया गया है। जीडीए अधिकारियों व कर्मचारियों में हड़कंप मचा हुआ है। जीडीए अधिकारियों ने ट्वीट के जरिए कार्रवाई की जानकारी मिलने की बात कही।

अवर अभियंता शिवओम त्यागी पर आरोप है कि जोन-आठ में तैनाती के दौरान उन्होंने साहिबाबाद स्थित विक्रम एन्क्लेव एक्सटेंशन में अवैध निर्माणकर्ता से मिलीभगत कर बिना मानचित्र स्वीकृत कराए अवैध बहुमंजिला इमारत का निर्माण कराया। आरोप सही पाए जाने पर जनवरी 2021 में जीडीए उपाध्यक्ष कृष्णा करुणेश ने अवर अभियंता के निलंबन की संस्तुति शासन में की थी। उसी के क्रम में यह कार्रवाई हुई है।

- बाकी पर कब होगी कार्रवाई - जीडीए में अभी कई और अवर अभियंता हैं जिनके खिलाफ पूर्व में जीडीए उपाध्यक्ष व सचिव ने निलंबन की संस्तुति शासन से की थी लेकिन अभी उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई है। जनवरी 2021 में अवैध निर्माण के मामले में अवर अभियंता अशोक अरोड़ा के खिलाफ भी निलंबन की संस्तुति की गई थी। दरअसल, अवर अभियंता निलंबन व कार्रवाई के संबंध में शासन को भेजे जाने वाले पत्र सेंटिग कर बीच में ही गायब करा देते हैं। ऐसे आरोपित अभियंताओं के खिलाफ विभागीय कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके, इसीलिए शासन ने पिछले दिनों जीडीए अधिकारियों से रिपोर्ट तलब की थी कि बीते पांच सालों में गड़बड़ी करने वाले किन-किन अभियंताओं के खिलाफ कार्रवाई की संस्तुति करते हुए रिपोर्ट शासन में भेजी गई है।