शत्रु संपत्ति प्रकरण को लेकर आज तहसील मोदीनगर में सैकड़ों की संख्या में नगरवासी व ग्राम वासियों ने धरना प्रदर्शन किया

क्लू टाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता। 9837117141

किसी की भी एक इंच जमीन नही जानी चाहिए।
1970 के लगभग जब चकबंदी हुई थी तब भी तो प्रशासन ने ही कि थी । क्या जब यह जमीन फ्रेश नही हुई थी जो प्रशासन तब से स्टम्प शुल्क ले रहा है।और लोग यहाँ 50 साल से प्लाट खरीद के मकान बना कर रह रहे है । तब से प्रशासन सो रहा था क्या.

मोदीनगर. शत्रु संपत्ति प्रकरण को लेकर आज तहसील मोदीनगर में सैकड़ों की संख्या में नगरवासी व ग्राम वासियों ने धरना प्रदर्शन किया, जनता के बुलाने पर मैं (नीरज त्यागी) भी वहां पहुंचा और उन्हें पूरी तरह आश्वस्त करते हुए एसडीएम व तहसीलदार मोदीनगर की उपस्थिति में कहां की योगी सरकार में बुलडोजर सिर्फ माफिया पर चलता है आम जनता पर नहीं, किसी की 1 इंच जमीन भी जाने नहीं दी जाएगी| विधायक डॉ मंजू शिवाच ने भी मौके पर पहुंच कर ज्ञापन लिया और सभी को आश्वस्त किया| क्षेत्र की जनता को जरा भी डरने की आवश्यकता नहीं है