सोमवार को मां चंद्रघंटा की पूजा अर्चना

क्लू टाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता। 9837117141

नवरात्र के दूसरे दिन भक्तों ने की मां ब्रह्मचारिणी की पूजा अर्चना, सोमवार को होगी मां चंद्रघंटा की पूजा

गाजियाबाद। नवरात्र के दूसरे दिन श्रद्धालुओं ने मां ब्रह्मचारिणी की पूजा अर्चना कर व्रत रखा। शहर भर के मंदिरों में मां भगवती की पूजा अर्चना के लिए सुबह से भीड़ लगी रही। सभी मंदिरों में भक्तों को सामान्य तरीके से प्रवेश दिया गया। मंदिरों व घरों में महायज्ञ, हवन आदि कार्यक्रम भी हुए। नवरात्र के तीसरे दिन सोमवार को मां चंद्रघंटा की पूजा अर्चना की जाएगी।


संजय नगर स्थित कालीबाड़ी मंदिर, शिव शक्ति धाम डासना और दिल्ली गेट स्थित प्राचीन सिद्ध पीठ श्रीबाला त्रिपुर सुंदरी देवी मंदिर समेत दूसरे सभी मंदिरों में सुबह से भक्तों ने पूजा अर्चना की। इसके अलावा भक्तों ने घरों में भी मां भगवती की पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया। घरों व मंदिरों में भजन कीर्तन भी किया गया।

नवरात्र के दूसरे दिन सुबह आठ बजे से श्रीबाला त्रिपुर सुंदरी देवी मंदिर में 12 बजे तक आचार्य राम मनोहर अग्निहोत्री एवं 11 विद्वान पंडितों ने शतचंडी महायज्ञ पाठ किया। शाम सात बजे से मंदिर में हवन किया गया। मंदिर के महंत गिरिशानंद गिरि महाराज ने बताया कि 10 अप्रैल तक मंदिर में महायज्ञ होगा।


सोमवार को होगी मां चंद्रघंटा की पूजा

नवरात्र के तीसरे दिन सोमवार को भक्त मां चंद्रघंटा की पूजा अर्चना कर व्रत रखेंगे। ज्योतिषाचार्य शिव कुमार शर्मा ने बताया कि धार्मिक मान्यताओं के अनुसार अपने भक्तों के दुख दूर करने के लिए मां हाथों में त्रिशूल, तलवार और गदा लिया हुआ है। इस दिन दूध से बनी चीजों का भोग लगाएं और दान करें। इससे सभी दुखों का नाश होता है।

मखाने की खीर का भोग लगाया जाए तो अति उत्तम है। मां को अक्षत, सिंदूर, पुष्प, धूप, दीप आदि अर्पित करें। मां चंद्रघंटा की पूजा अर्चना और व्रत रखने से अध्यात्मिक शक्ति प्राप्त होती है।