बाजार में जबरदस्त तेजी, सेंसेक्स 57 हजार के पार;निफ्टी में भी तेजी

 क्लूटाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता। 9837117141 

बाजार में जबरदस्त तेजी, सेंसेक्स 57 हजार के पार;निफ्टी में भी तेजी

Google common license

सेंसेक्स में यूनिलीवर लिमिटेड, सन फार्मा, एशियन पेंट्स, इंफोसिस, पावर ग्रिड, डॉ रेड्डीज और एमएंडएम बढ़ने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे। दूसरी ओर एचसीएल टेक्नालॉजीज, भारती एयरटेल, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, टीसीएस और बजाज फाइनेंस लाल निशान में थे। अन्य एशियाई बाजारों में तोक्यो,हांगकांग, शंघाई और सोल मध्य सत्र के सौदों में हरे रंग में कारोबार कर रहे थे।