50 हजार रुपये का इनामी, लोनी राजीव गार्डन निवासी सुंदर मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार

 क्लू टाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता। 9837117141

आइजी मेरठ रेंज प्रवीण कुमार व कार्यवाहक एसएसपी मुनिराज जी ने बताया कि पकड़ा गया बदमाश लोनी राजीव गार्डन निवासी सुंदर है। पुलिस ने इस पर 50 हजार रुपये का इनामी घोषित किया था। इस मामले में पुलिस एक बदमाश संगम विहार लोनी निवासी मुकेश को मुठभेड़ में पकड़कर पहले ही पर्दाफाश कर चुकी है।

गाजियाबाद में पुलिस से मुठभेड़ में बदमाश के दोनों पैरों लगी गोली।

गाजियाबाद । मसूरी थाना क्षेत्र के गोविंदपुरम में 28 मार्च को पेट्रोल पंप के कर्मचारियों पर फायरिंग कर हुई 25 लाख रुपये की लूट मामले में पुलिस ने फरार चल रहे 50 हजार रुपये के इनामी बदमाश को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। बदमाश दोनों पैरों में गोली लगने से घायल हो गया।


उसके पास से लूटे गए सात लाख रुपये, पिस्टल व बाइक बरामद हुई है। इस पर पूर्व में पुलिस ने 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। पुलिस का कहना है कि पकड़े गए बदमाश का भाई भी इस घटना में शामिल था। उसकी भी तलाश जारी है।


मुकेश से 10 लाख रुपये भी बरामद किया जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि फरार बदमाशों की तलाश में पुलिस जुटी हुई थी। इस दौरान पुलिस को सूचना मिली कि बदमाश लोनी क्षेत्र में है। पुलिस ने लोनी क्षेत्र में बदमाश की घेराबंदी कर दी। खुद को घिरता देख बदमाश ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी फायरिंग कर पुलिस ने बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। सुंदर के दोनों पैरों में गोली लगी है और वह गंभीर घायल है। आइजी का कहना है कि घटना में सुंदर का भाई भी शामिल था। वह अभी फरार है। उसे तलाशा जा रहा है।

दिल्ली सरेंडर करने की फिराक में था सुंदर

एसपी देहात डा. ईरज राजा ने बताया कि सुंदर के खिलाफ दिल्ली और गाजियाबाद में संगीन धाराओं के 16 मामले दर्ज हैं। दिल्ली के लूट के एक मामले में कोर्ट उसे सात साल की सजा सुना चुकी है। सुंदर दिल्ली की मंडोली जेल में बंद था। कोविड के दौरान कोर्ट के आदेश पर उसे अंतरिम जमानत दी गई थी। जिसके बाद से सुंदर बाहर रहकर आपराधिक घटनाओं में लिप्त था।

सुंदर अपनी इसी जमानत को तुड़वाकर जेल जाना चाहता था। इससे पहले पुलिस ने उसे दबोच लिया। पुलिस का कहना है कि आगामी 20 अप्रैल को आरोपित सुंदर की बहन की शादी है। उसने बहन की शादी करने के लिए ही लूट की घटना की थी। लूटी गई रकम से वह अपनी बहन के लिए जेवर बनवा चुका है। बाकी रकम उसके फरार भाई के पास बताई गई है।