गुरु तेग बहादुर का 400वां प्रकाश पर्व: लाल किले में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए शाह, बोले- PM मोदी स्मारक सिक्का करेंगे जारी

क्लू टाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता। 9837117141गुरु तेग बहादुर का 400वां प्रकाश पर्व: लाल किले में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए शाह, बोले- PM मोदी स्मारक सिक्का करेंगे जारी

प्रतिरूप फोटो
Twitter Image

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बताया कि श्री गुरु तेग बहादुर जी के 400वें प्रकाश पर्व पर कल प्रधानमंत्री स्मारक सिक्का और डाक टिकट का विमोचन करेंगे। श्री गुरु तेग बहादुर के जीवन पर गद्य पुस्तक का भी विमोचन किया जाएगा। अंग्रेजी, हिंदी, पंजाबी भाषा में बच्चों के लिए कॉमिक का शुभारंभ भी होगा।

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बताया कि श्री गुरु तेग बहादुर जी के 400वें प्रकाश पर्व पर कल प्रधानमंत्री स्मारक सिक्का और डाक टिकट का विमोचन करेंगे। श्री गुरु तेग बहादुर के जीवन पर गद्य पुस्तक का भी विमोचन किया जाएगा। अंग्रेजी, हिंदी, पंजाबी भाषा में बच्चों के लिए कॉमिक का शुभारंभ भी होगा।

PM मोदी समारोह को करेंगे संबोधित

प्रधानमंत्री मोदी गुरुवार को श्री गुरु तेग बहादुर के 400वें प्रकाश पर्व पर लाल किले में आयोजित एक समारोह को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने बताया कि इस कार्यक्रम का आयोजन केंद्र सरकार द्वारा दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सहयोग से किया जा रहा है। दो दिवसीय इस समारोह की शुरुआत बुधवार से हो रही है। देश के विभिन्न हिस्सों से आए रागी (भजन कीर्तन गायक) और बच्चे भी समारोह में शामिल होंगे।