कोरोना पाबंदियों के बाद शादी-विवाह में बढ़ी मेहमानों की संख्या अब 400 से 500 लोग कर सकेंगे शिरकत

क्लू टाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता। 9837117141

मेरठ में शादियों का सीजन जल्‍द ही शुरू होने जा रहा है। कोरोना पाबंदियों के बाद शादी-विवाह में बढ़ी मेहमानों की संख्या अब 400 से 500 लोग कर सकेंगे शिरकत। खाने की प्लेट हुई महंगी 700 वाली प्लेट की कीमत अब 900 रुपये।

Up Corona Guidelines New Updates मेरठ में 14 अप्रैल से शादियों का सीजन शुरू होने जा रहा है।

मेरठ। 14 अप्रैल से बैंड-बाजा बरात और शादी की धूम एक बार फिर शुरू होने वाली है। इसके साथ ही अन्य मांगलिक कार्य भी आरंभ हो जाएंगे। खरमास का समापन 14 अप्रैल को सूर्य के मेष राशि में प्रवेश करने के साथ ही समाप्त हो जाएगा। अप्रैल में इस बार शादी के 11 शुभ मुहूर्त हैं जो 14, 15, 17, 19, 20, 21, 22, 23 27, 28 और 29 तारीख को हैं। शादी विवाह का यह सिलसिला इस बार जुलाई माह तक चलता रहेगा।

इस बार बढ़ जाएगी मेहमानों की संख्‍या

कोरोना के प्रकोप के बाद यह पहला अवसर है, जब शादी-विवाह का आयोजन लोग फिर से अपनों के साथ पूरे उत्साह से करेंगे। कोरोना काल में मेहमानों की जो संख्या 50 और 100 तक ही सीमित थी। शादी के इस सीजन में 400 से 500 तक पहुंच गई है। मेरठ मंडप एसोसिएशन के महामंत्री विपुल सिंघल का कहना है कि इस बार शादी-विवाह के आयोजन में खूब धूमधाम रहेगी और मेहमानों की संख्या भी अधिक है। लेकिन कोरोना काल से पहले वाली स्थिति में पहुंचने में अभी समय लगेगा। इसकी एक वजह शादी के खर्च में 25 से 30 प्रतिशत की बढ़ोतरी होना है। इसमें खाद्य पदार्थ, कैटरिंग और लेबर का महंगा होना शामिल है।

इनका कहना है

शादी का यह सीजन गर्मी में होने की वजह से भी मेहमानों की संख्या कम होने का अनुमान है। क्योंकि गर्मी की वजह से लोग हाल में ही शादी-विवाह के आयोजन करना पसंद करते हैं। लेकिन कोरोना का प्रकोप खत्म होने से इस बार शादी ही नहीं मेहंदी और हल्दी के आयोजन भी किए जा रहे हैं।

- शेखर भल्ला, निदेशक ब्रावुरा गोल्ड रिसोर्ट परतापुर बाईपास

दो साल बाद शादी-विवाह में फिर से पुरानी रौनक देखने को मिलेगी। हालांकि अभी पहले जैसी गैदरिंग नहीं है। 400 से 500 लोग ही शादी में बुलाए जा रहे हैं, क्योंकि लोगों की मनोस्थिति बदलने में अभी कुछ समय और लगेगा। लेकिन इस बार खानपान और सजावट में कोई कमी नहीं है।

- नवीन अरोड़ा, निदेशक होटल हारमनी इन, गढ़ रोड

शादी-विवाह, मेहंदी और हल्दी के आयोजन में कम गैदङ्क्षरग की सबसे बड़ी वजह मंहगाई है। कोरोना काल से पहले खाने की जो प्लेट 700 से 900 रुपये की थी, उसकी कीमत बढ़कर अब क्रमश: 900 से 1200 रुपये तक पहुंच गई है।- आकाश खेमचंद गुप्ता, निदेशक खेमा हलवाई प्रा.लि., बुढ़ाना गेट