वार्ड नंबर 25 आदर्श वार्ड योजना के अंतर्गत जिला गाजियाबाद से नॉमिनेट

 क्लू टाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता। 9837117141

मोदीनगर . सभी वार्ड वासियों को अवगत कराना चाहता हूं कि वार्ड नंबर 25 उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही आदर्श वार्ड योजना के अंतर्गत जिला गाजियाबाद से नॉमिनेट किया गया है।
जिसके तहत नगर पालिका द्वारा वार्ड सौंदर्यकरण का कार्य किया जा रहा है। जैसे-
1. केदारपुरी गेट हापुड रोड पर पुताई ।
2. केदारपुरी गेट से मोदी पोन कॉलोनी की रोड पर दोनों तरफ पेड़ों पर तिरंगा नुमा पेंट।