क्लू टाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता। 9837117141

गाजियाबाद। गरीबों के मकान का सपना पूरा करने को जीडीए ने इंद्रप्रस्थ आवास योजना में 250 भवनों की योजना लांच की है। कम आय वर्ग के इच्छुक लोग 26 मई तक आनलाइन आवेदन कर सकते हैं। जीडीए अपर सचिव सीपी त्रिपाठी ने बताया कि शासन की मंशा के अनुरूप गरीबों को मकान मुहैया कराने के लिए प्राधिकरण पूरी तरह प्रतिबद्ध है।
ड्रा के जरिए सफल आवेदकों का चयन किया जाएगा। इसके बाद ड्रा के जरिए ही सफल आवेदकों को भवन के नंबर का आवंटन किया जाएगा। सफल आवेदकों को भवन की कीमत की 25 फीसद धनराशि प्राधिकरण कोष में जमा करने पर कब्जा दे दिया जाएगा।
जीडीए की बोर्ड बैठक आज, नए मास्टर प्लान पर लग सकती है मुहर
उधर, विभिन्न कारणों से लंबे समय से टल रही जीडीए की बोर्ड आज मेरठ मंडलायुक्त सुरेंद्र सिंह के कार्यालय सभागार में होगी। नया मास्टर प्लान 2031, जिसके लागू होने से डासना, लोनी, मोदीनगर व मुरादनगर की करीब 55 हजार हेक्टेयर जमीन का भू-उपयोग कृषि से आवासीय, व्यावसायिक, औद्योगिक, ग्रीन बेल्ट व अन्य उपयोग में परिवर्तित होगा। मंडलायुक्त की अध्यक्षता में जीडीए बोर्ड के पदाधिकारी व सदस्य नए मास्टर प्लान पर विस्तार से चर्चा करेंगे। सभी की सहमति बनने पर इस पर मुहर लग सकती है।