क्लू टाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता। 9837117141
मोदीनगर. उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल मोदीनगर के तत्वाधान में आज संगठन के अध्यक्ष अमित गोयल के नेतृत्व में स्टैंडर्ड डायग्नोस्टिक्स प्राइवेट लिमिटेड के साथ मिलकर देवेंद्र पूरी ,निवाड़ी रोड पर 203 लोगों की रक्त जांच कराई गई ।
संगठन द्वारा 55 तरह की जांच जैसे सीबीसी, ब्लड शुगर, कोलेस्ट्रॉल टेस्ट, किडनी फंक्शन टेस्ट, लिवर फंक्शन टेस्ट, यूरिन टेस्ट को एक छत के नीचे एक साथ कराया गया । इतने जांच की कीमत आमतौर पर ₹1000 के आसपास होती है लेकिन संगठन एवं जांच कंपनी के माध्यम से यह जांच केवल ₹100 रजिस्ट्रेशन शुल्क में कराई गई ।
डॉ मुशर्रफ बेग (फिजिशियन) डॉ रश्मि मलिक (एक्वा पंचर; एक्वा प्रेशर) चिकित्सकों द्वारा करीब 100 रोगियों को निशुल्क परामर्श दिया गया ।
संगठन के महामंत्री निर्दोष खटाना व उपाध्यक्ष विपिन चौधरी द्वारा व्यापारी वर्ग, अधिवक्ता, अध्यापक व आम लोगों को इस कैंप का भागीदार बनाया गया ।
अरुण चौहान, प्रवीण सोनी, हर्ष कुमार, महेश कश्यप, सीमा अरोड़ा, प्रतिभा गर्ग इन व्यापारी बंधुओं ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई है अपना अमूल्य योगदान दिया ।
उपस्थिति:- अभय सिंह, आयरन चिकारा, अमन, मुकुल अरोड़ा, डॉ महेश वेद, सतीश अग्रवाल, संजीव शर्मा, मनोज सोनी, गौरव रुहेला आदि पदाधिकारी मौके पर उपस्थित रहे ।