जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में जय प्रकाश नारायण विद्यालय निडौरी गाज़ियाबाद में शैक्षिक सत्र 2022-23 में अध्ययनरत् छात्राओं को देय सुविधाये सामग्री एवं भोजन आदि की व्यवस्था के सम्बन्ध में जनपद स्तर पर गठित समिति की बैठक संपन्न

क्लूटाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता। 9837117141


गाजियाबाद.
समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित जय प्रकाश नारायण विद्यालय, निडौरी, गाज़ियाबाद में शैक्षिक सत्र 2022-23 में अध्ययनरत् छात्राओं को देय सुविधाये सामग्री एवं भोजन आदि की व्यवस्था के सम्बन्ध में जनपद स्तर पर गठित समिति की बैठक जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट के महात्मा गांधी सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा स्पष्ट निर्देशित किया गया कि जेम पोर्टल के माध्यम से क्रय किए जाने से पूर्व आपूर्तिकर्ता फर्म से प्रत्येक वस्तु का नमूना अवश्य लिया जाये, जिसे सील्ड कराते हुये कार्यालय में सुरक्षित रखा जाये साथ ही आपूर्तिकर्ता फर्म से शपथ-पत्र भी लिया जाये कि नमूने में दी गई वस्तु की ही आपूर्ति की जायेगी। उन्होंने निर्देशित किया कि सामान क्रय कराये जाने के लिए जेम पोर्टल पर सामान का पूर्ण विवरण अवश्यक रूप से इंगित किया जाये, जिससे किसी प्रकार के भ्रम की स्थिति उत्पन्न न हो। यह भी निर्देशित किया गया कि जेम पोर्टल से क्रय की कार्यवाही सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम अनुभाग- 2 में दिये गये प्राविधानों/शर्तों के अन्तर्गत सुनिश्चित कराया जाये। जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि समिति में अनुसूचित जाति, पिछडा वर्ग एवं सामान्य वर्ग के 01–01 अभिभावक को प्रभारी प्रधानाचार्या की संस्तुति के आधार नामित करा लिया जाये। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी विक्रमादित्य सिंह मलिक, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 विश्राम सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक प्रदीप कुमार द्विवेदी, प्राचार्य डायट गाज़ियाबाद दिनेश सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी अमर जीत सिंह सहित समिति के समस्त सदस्य बैठक में उपस्थित रहे।