क्लू टाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता। 9837117141
जापान में मई में ‘नोवेक्स’ के टीके उपलब्ध होंगे। जापान में ‘नोवेक्स’ का वितरक, ‘टेकेडा फार्मास्युटिकल कम्पनी’ स्थानीय स्तर पर सालाना टीके की 25 करोड़ खुराक बनाएगा। जापान के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में सोमवार को कोविड-19 के 24,164 नए मामले सामने आए थे।
जापान में मई में ‘नोवेक्स’ के टीके उपलब्ध होंगे। जापान में ‘नोवेक्स’ का वितरक, ‘टेकेडा फार्मास्युटिकल कम्पनी’ स्थानीय स्तर पर सालाना टीके की 25 करोड़ खुराक बनाएगा। जापान के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में सोमवार को कोविड-19 के 24,164 नए मामले सामने आए थे।
संक्रमण के मामले कम होने पर देश में मार्च में कोविड-19 संबंधी कई प्रतिबंध हटा दिए गए थे, लेकिन विशेषज्ञों का कहना है कि विभिन्न गतिविधियों के कारण देश में धीरे-धीरे मामले फिर बढ़ने के संकेत मिल रहे हैं।