11 अप्रैल से महामाया स्पो‌र्ट्स स्टेडियम में आवासीय क्रीड़ा छात्रावास में प्रवेश के लिए लड़के और लड़कियों के लिए खेल की तिथि अलग निर्धारित

   क्लू टाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता। 9837117

आवासीय क्रीड़ा छात्रावास में प्रवेश के लिए 16 खेलों की ट्रायल तिथि घोषित

Ghaziabad News 11 अप्रैल से महामाया स्पो‌र्ट्स स्टेडियम में आवासीय क्रीड़ा छात्रावास में प्रवेश के लिए 16 खेलों के ट्रायल होंगे। लड़के और लड़कियों के लिए खेल की तिथि अलग निर्धारित की गई है। साथ ही कुछ प्रमाण पत्र भी लाने होंगे।

गाजियाबाद। खेल निदेशालय ने आवासीय क्रीड़ा छात्रावास में प्रवेश के लिए 12 से 15 वर्ष तक के बालक-बालिकाओं की ट्रायल तिथि घोषित कर दी है। जानकारी देते हुए खेल अधिकारी पूनम विश्नोई ने बताया कि आवासीय क्रीड़ा छात्रावास में प्रवेश के लिए जनपदीय स्तर पर 16 खेलों का ट्रायल 11 अप्रैल से महामाया स्पो‌र्ट्स स्टेडियम में आरंभ होंगे।

इसके लिए बालक-बालिका वर्ग में खेलों के ट्रायल के लिए अलग-अलग तिथि निर्धारित की गई है, जो 11 अप्रैल से 18 अप्रैल तक चलेंगे, जबकि मंडलीय ट्रायल 20 अप्रैल से 27 अप्रैल तक आयोजित होंगे।

ट्रायल के समय यह कागजात अनिवार्य

ट्रायल में भाग लेने वाले खिलाड़ियों के लिए खेल विभाग की ओर से कुछ नियम भी हैं। इसके लिए एक अप्रैल 2022 को जिम्नास्टिक और तैराकी में 12 वर्ष से कम और अन्य खेलों के ट्रायल में 15 वर्ष से कम आयु का प्रमाण पत्र साथ लाने वाले बालक-बालिका ही हिस्सा ले सकते हैं। जिले के स्कूल, संस्था और स्टेडियम के खिलाड़ी ट्रायल के लिए 10 रुपये का फार्म नगद भुगतान कर महामाया स्पो‌र्ट्स स्टेडियम कार्यालय से ले सकते हैं।

खेल -- आयु -- जनपदीय ट्रायल - बालक-बालिका मंडलीय ट्रायल

जिम्नास्टिक - 12 वर्ष - 11 अप्रैल - 20 अप्रैल - 21 अप्रैल

तैराकी - 12 वर्ष - 11 अप्रैल - 20 अप्रैल - 21 अप्रैल

कुश्ती - 15 वर्ष - 11 अप्रैल - 20 अप्रैल - 21 अप्रैल

हाकी - 15 वर्ष - 11 अप्रैल - 20 अप्रैल - 21 अप्रैल

वालीबाल - 15 वर्ष - 13 अप्रैल - 22 अप्रैल - 23 अप्रैल

फुटबाल - 15 वर्ष - 13 अप्रैल - 22 अप्रैल बालक केवल

बैडमिंटन - 15 वर्ष - 13 अप्रैल - 22 अप्रैल - 23 अप्रैल

टेबिल टेनिस - 15 वर्ष - 13 अप्रैल - 22 अप्रैल - 23 अप्रैल

क्रिकेट - 15 वर्ष - 18 अप्रैल - 24 अप्रैल बालक केवल

कबड्डी - 15 वर्ष - 18 अप्रैल - 24 अप्रैल - 25 अप्रैल

बास्केटबाल - 15 वर्ष - 18 अप्रैल - 24 अप्रैल - 25 अप्रैल

तीरंदाजी - 15 वर्ष - 18 अप्रैल - 24 अप्रैल - 25 अप्रैल

एथलेटिक्स - 15 वर्ष - 18 अप्रैल - 26 अप्रैल - 27 अप्रैल

बाक्सिंग - 15 वर्ष - 18 अप्रैल - 26 अप्रैल केवल बालक

जूडो - 15 वर्ष - 18 अप्रैल - 26 अप्रैल केवल बालक

हैंडबाल - 15 वर्ष - 18 अप्रैल - 26 अप्रैल - 27 अप्रैल

नोट : जिम्नास्टिक, तैराकी, कुश्ती और हाकी जनपदीय बालिका ट्रायल 12 अप्रैल को होंगे।

खेलों में निर्धारित लंबाई

खेल                         लंबाई          आयु

वालीबाल बालक        175 सेमी     15 वर्ष

वालीबाल बालिका      160 सेमी     15 वर्ष

बास्केटबाल बालक     175 सेमी     15 वर्ष

बास्केटबाल बालिका   160 सेमी     15 वर्ष