क्लूटाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता। 9837117141

गाजियाबाद। इंदिरापुरम के ज्ञान खंड-एक के खाली प्लाट में रखीं करीब एक दर्जन झुग्गियां मंगलवार सुबह करीब 10 बजे आग लगने से जलकर राख हो गईं। आग लगने के कारण का पता नहीं चला लेकिन झुग्गियों में रखे छोटे गैस सिलेंडर फटने से आग ने विकराल रूप धारण कर लिया था।
अग्निशमनकर्मियों ने तीन गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया। मुख्य अग्निशमन अधिकारी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि कोई जनहानि नहीं हुई है। वहीं, आग लगने के दौरान आसपास के मकानों में रहने वाले लोग काफी डर गए। तमाम लोग डरवश घर से बाहर निकलकर सड़क पर खड़े रहे।
आग बुझने के बाद लोग घरों में गए। दूसरी तरफ, खोड़ा के वंदना एन्क्लेव में विद्युत ट्रांसफार्मर में आग लग गई। अग्निशमनकर्मियों ने आग पर काबू पा लिया। करीब चार घंटे तक क्षेत्र की बत्ती गुल रही।