परीक्षा केंद्रों पर कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्रों को थर्मल स्क्रीनिंग व सेनिटाइजेशन के बाद मास्क लगाकर ही प्रवेश दिया जाएगा

क्लूटाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता। 9837117141

CBSE Exam 2022: आज से सीबीएसई की परीक्षाएं शुरू

गाजियाबाद । सीबीएसई 10वीं और 12वीं टर्म-2 की परीक्षाओं के लिए जिले के सभी केंद्रों पर एक दिन पहले तैयारी पूरी कर ली गई। सभी विद्यालयों में कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए सेनिटाइजेशन कराने के साथ सीटिंग प्लान भी बनाया गया। इसके अलावा कोविड हेल्पडेस्क, थर्मल स्क्रीनिंग व विद्यार्थियों के लिए सेनिटाइजेशन की भी व्यवस्था की गई।

इसके अलावा शारीरिक दूरी का पालन कराने के लिए गोले भी बनाए गए। कविनगर स्थित केडीबी स्कूल की प्रधानाचार्या निवेदिता राणा ने बताया कि विद्यालय में मंगलवार को पेंटिंग का पेपर है। बुधवार से मुख्य विषयों की परीक्षाएं होनी है।

परीक्षा में कोविड गाइडलाइन का पालन करने के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। सेनिटाइजेशन व सीटिंग प्लान का काम पूरा हो चुका है। वहीं नेहरू नगर स्थित गाजियाबाद पब्लिक स्कूल में भी सेनिटाइजेशन के साथ गोले बनाने का काम किया जा रहा था। इसके अलावा सभी केंद्रों पर कोविड हेल्पडेस्क भी बनाई गई है। सभी विद्यालयों में कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए परीक्षा कराने की तैयारी है।

एक कक्ष में बैठेंगे केवल 18 परीक्षार्थी

सीबीएसई द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार शारीरिक दूरी का पालन कराते हुए एक रूम में केवल 18 विद्यार्थियों को बैठाया जाएगा। पहले एक कक्ष में 24 विद्यार्थियों को बैठाने की अनुमति थी। कोई विद्यार्थी कोविड पाजिटिव है तो उसकी परीक्षा कराने के लिए सभी केंद्रों पर एक-एक क्वारंटाइन रूम बनाया जाएगा।

किसी विद्यार्थी में कोविड के लक्षण दिखाई देते हैं तो उसे भी अलग रूम में बैठाकर परीक्षा कराई जाएगी। सभी विद्यार्थियों व स्टाफ के लिए मास्क अनिवार्य होगा। थर्मल स्क्रीनिंग व सेनिटाइजेशन के बाद शारीरिक दूरी के साथ विद्यार्थियों को परीक्षा में प्रवेश दिया जाएगा। किसी भी विद्यार्थी को किसी तरह की परेशानी होती है तो उसके लिए तुरंत स्वास्थ्य विभाग संपर्क करना होगा।