प्रियंका गांधी ने UP के चुनावी नतीजों की समीक्षा की, आगे ‘संघर्ष जारी रखने’ का लिया संकल्प

प्रियंका गांधी ने UP के चुनावी नतीजों की समीक्षा की, आगे ‘संघर्ष जारी रखने’ का लिया संकल्प

सूत्रों के मुताबिक, इस बैठक में विधानसभा चुनाव के दौरान रही कमियों और आगे की रणनीति को लेकर चर्चा की गई। प्रियंका गांधी की अध्यक्षता में हुई्र इस बैठक में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू, वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी, राजीव शुक्ला, सलमान खुर्शीद, अराधना मिश्रा ‘मोना’ और कई अन्य नेता शामिल हुए।

बैठक के बाद लल्लू ने ट्वीट किया, ‘‘ आज शाम दिल्ली में प्रियंका जी के नेतृत्व में वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं के साथ समीक्षा बैठक हुई। अनेक पहलुओं और उसमें सुधार को लेकर विस्तार से चर्चा हुई। हर स्तर पर खामियों को दूर करेंगे, उत्तर प्रदेश के बुनियादी सवालों पर संघर्ष करेंगे।’’ उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में इस बार कांग्रेस महज दो सीटों पर सिमट गई। लल्लू और कई अन्य वरिष्ठ नेताओं को भी करारी हार का सामना करना पड़ा।