UP से बड़ी खबर

UP से बड़ी खबर


रिटायर्ड आईएएस आलोक रंजन अखिलेश यादव के करीबी हैं , उनके घर पर अचानक अधिकारियों का आना जाना बढ़ गया है । अधिकारियों को सरकार बदलने की आहट सबसे पहले सुनाई देती है ।

मीडिया पर एग्ज़िट पोल दिखाने की पाबंदी है लेकिन सर्वे तो वो लोग मतदान के दौरान ही करवाते होंगे ।
जो इंडिया टुडे
अभी कुछ दिन पहले तक योगी जी की सरकार बनवा रहा था , अब अखिलेश यादव को कवर पेज पर छाप रहा है । ज़ाहिर है उनके सर्वे उन्हें यह करने को मजबूर कर रहे हैं ।
कई अधिकारियों के बोर्ड के रंग बदले गए हैं , सरकारी रंग वापस बोर्ड पर दिखने लगा है । गोमती रिवर फ़्रंट की सफ़ाई शुरू हो चुकी है । जनेश्वर मिश्र पार्क पर भी अधिकारियों और कर्मचारियों में हलचल शुरू हो चुकी है ।
ममता बनर्जी , ओम् प्रकाश राजभर , स्वामी प्रसाद मोर्या , गुलशन यादव , पल्लवी पटेल पर हमला इस बात का सबूत है कि भाजपा बोखला चुकी है ।
युक्रेन जैसे संकट के बावजूद प्रधानमंत्री और गृहमंत्री का उत्तर प्रदेश के चुनाव में सक्रिय रहना भी इस बात का सबूत है कि भाजपा चुनाव हार चुकी है , पार्टी का शीर्ष नेतृत्व अपमानजनक हार बचाने की कोशिश में लगा है ।
अब इसके बाद भी अगर आपको उत्तर प्रदेश में सत्ता परिवर्तन होता नहीं दिख पा रहा है तो भाई 10 मार्च को अपना ख़याल रखिएगा , आपको भारी झटका लग सकता है ।