कच्चा बादाम पर नाचने वाली अंजलि अरोड़ा की कंगना रनौत ने Lockup में लगायी क्लास

कच्चा बादाम पर नाचने वाली अंजलि अरोड़ा की कंगना रनौत ने Lockup में लगायी क्लास

सोशल मीडिया पर कंगना रनौत को इंस्टाग्राम पर 79 लाख फॉलोअर्स हैं वहीं अंजली अरोड़ा के एक करोड़ से ज्यादा हैं। जब अंजली से पूछा गया कि आखिर वह सोशल मीडिया पर ऐसा क्या करती हैं जो उन्हें इतने लोग फोलो करते हैं। इस दौरान अंजली अरोड़ा की कच्चा बदाम वाली क्लिप को भी प्ले किया गया।

सोशल मीडिया पर कंगना रनौत को  इंस्टाग्राम पर 79 लाख फॉलोअर्स हैं वहीं अंजली अरोड़ा के एक करोड़ से ज्यादा हैं। जब अंजली से पूछा गया कि आखिर वह सोशल मीडिया पर ऐसा क्या करती हैं जो उन्हें इतने लोग फोलो करते हैं। इस दौरान अंजली अरोड़ा की कच्चा बदाम वाली क्लिप को भी प्ले किया गया। इस पर कंगना ने कहा कि मुझे तो कोई भी इसमें आपका टेलेंट नहीं दिया या मैं जिस एज में हूं इस लिए मुझे इसमें कोई टेलेंट नहीं दिखा। कंगना ने पूछा ये क्या करती हैं आप? इसके जवाब में अंजली थोड़ा नर्वस दिखी लेकिन उन्होंने जवाब दिया कि वो जो करती हैं उन्हें उसी के लिए सोशल मीडिया पर फॉलो किया जाता हैं। इस कारण लोग उन्हें पसंद करते हैं।

अंजलि ने अपने प्रदर्शन के अंत में कंगना की ओर हाथ जोड़े, हालांकि, मेजबान इससे नाखुश दिखीं। द जजमेंट डे के दौरान कंगना ने अन्य प्रतियोगियों से भी पूछताछ की, और यहां तक कि सलमान खान के बिग बॉस के संदर्भ में अपने पिछले बयान, "ये आपके भाई का घर नहीं है" को दोहराया। प्रतियोगियों से यह भी कहा कि इस जेल को एक घर के रूप में देखना बंद करिए। उन्होंने पायल रोहतगी को चेतावनी दी कि उसे अभी तक एहसास नहीं हुआ है कि वह जेल में है, और तहसीन पूनावाला से कहा कि वह बिना नमक की बिरयानी की तरह है।