Live: Russia-Ukraine के बीच जंग जारी, यहाँ पढ़ें लेटेस्ट अपडेट्स

Russia Ukraine War Live Updates in Hindi

रूस और यूक्रेन में जंग की शुरूआत हो गई है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, यूक्रेन की राजधानी कीव समते कई अलग-अलग जगहों पर धमाके सुने जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि, कीव पर क्रूज और बैलेस्टिक मिसाइलों से हमला हुआ है। कीव के अलावा यूक्रेन के खारकीव शहर में ब्लास्ट हुए है। आपको बता दें कि, गुरूवार को भी डोनेस्क में पांच धमाके हुए थे। यह वहीं 2 इलाकों में से एक ही जिसपर रूस ने एक नए देश के रूप में मान्यता दी है।

Live Blog
Today19:46

यूक्रेन युद्ध की जांच की तैयारी कर रहा यूएन का मानवाधिकार निकाय

संयुक्त राष्ट्र का शीर्ष मानवाधिकार निकाय एक आपात बैठक करने जा रहा है, जिसमें यूक्रेन के हालात और वहां जारी रूसी कार्रवाई के दौरान मानवाधिकारों के हनन के आरोपों की जांच के लिए एक पैनल गठित करने की संभावनाओं पर चर्चा की जाएगी। बैठक शुक्रवार को उस प्रस्ताव पर मतदान के साथ खत्म होगी, जिसके तहत यूक्रेन पर रूसी हमले की जांच के लिए तीन सदस्यीय विशेषज्ञ दल गठित करने की मांग की गई है। 

Today19:46

रूस का उदार रेडियो स्टेशन ‘एखो मॉस्किवी’ यूक्रेन से जुड़ी खबरें चलाने के बाद बंद

रूस के प्रमुख मीडिया संस्थानों में शामिल उदार रुख वाले रेडियो स्टेशन ‘एखो मॉस्किवी’ को यूक्रेन पर सैन्य कार्रवाई के संबंध में आलोचनात्मक खबरें प्रसारित करने के चलते बंद कर दिया गया है। रेडियो स्टेशन के प्रमुख ने यह जानकारी दी। रेडियो स्टेशन के प्रधान संपादक और देश के जाने-माने पत्रकार एलेक्से वेनेडिक्टोव ने टेलीग्राम पर लिखा, “उच्च पदस्थ लोगों ने उन्हें पहले ही संकेत दिया था कि इस तरह के कदम पर विचार किया जा रहा है।” 
Today18:40

हमारा देश भारत को यूएनएससी में स्थायी सीट मिलने का प्रबल समर्थक है। भारत की आवाज़ दुनिया में सुनी जाती है: फ्रांस के राजदूत इमैनुएल लेनिन

Today18:39

MEA का बयान, 18000 भारतीय नागरिक छोड़ चुके हैं यूक्रेन, अब तक 6400 लोगों को भारत लाया गया

रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर दुनिया की चिंता बढ़ी हुई है। भारत भी इससे चिंतित नजर आ रहा है क्योंकि शुरुआत में इस तरह की जानकारी थी कि यूक्रेन में 20,000 से ज्यादा भारतीय फंसे हुए हैं। हालांकि आज विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने बड़ा बयान दिया है। विदेश मंत्रालय के मुताबिक पहली एडवाइजरी जारी होने के बाद अब तक कुल 18000 भारतीय नागरिक यूक्रेन छोड़ चुके हैं। इसके साथ ही विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि ऑपरेशन गंगा के तहत 30 उड़ानों ने अब तक यूक्रेन से 6400 भारतीयों को वापस लाया जा चुका है। इसके साथ ही यह भी बताया गया है कि अगले 24 घंटे में 18 और उड़ानों को निर्धारित किया गया है।
Today18:16

वाराणसी में यूक्रेन से लौटे छात्रों से पीएम मोदी ने की मुलाकात, उनके अनुभव को किया साझा

Today18:01

रूस और यूक्रेन को वार्ता की मेज पर लाना चाहता है इजरायल

यूक्रेन में रूस की सैन्य कार्रवाई शुरू होने के लगभग एक हफ्ते बाद इजरायल के प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट ने ‘दोनों देशों को युद्ध के मैदान से निकालकर वार्ता की मेज पर लाने के लिए’ विश्व नेताओं के सहयोग का आह्वान किया है। राजधानी तेल अवीव में बृहस्पतिवार को आयोजित एक साइबर टेक सम्मेलन में बेनेट ने कहा, “यूक्रेन में जमीनी हालात अभी खराब दिख रहे हैं, लेकिन विश्व नेताओं को समझना होगा कि अगर वे जल्द से जल्द पहल नहीं करेंगे तो स्थिति और भी खराब हो सकती हैं।” बेनेट ने एक दिन पहले ही रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लोदिमीर जेलेंस्की से बात की थी। इजरायल के दोनों देशों से अच्छे रिश्ते हैं। 
Today18:00

चीन ने ओलंपिक तक रूस से आक्रमण नहीं करने के लिए कहने से किया इनकार

चीन ने बृहस्पतिवार को उस खबर को खारिज किया जिसमें कहा गया है कि उसने शीतकालीन ओलंपिक समाप्त होने तक यूक्रेन पर आक्रमण नहीं करने के लिए रूस को कहा था। चीन ने मुद्दों से ध्यान हटाने और संघर्ष के लिए उस पर दोष लगाने के प्रयास में इसे ‘‘फर्जी खबर’’ और ‘‘बहुत ही निंदनीय’’ कदम बताया। वांग ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमें उम्मीद है कि इस संकट के लिए दोषी लोग यूक्रेन संकट में अपनी भूमिका पर विचार करेंगे, अपनी जिम्मेदारियों को निभाएंगे और समस्या को हल करने के लिए व्यावहारिक कार्रवाई करेंगे।’’
Today17:59

10 लाख से ज्यादा लोगों ने किया यूक्रेन से पलायन

संयुक्त राष्ट्र ने बृहस्पतिवार को बताया कि रूस के हमला करने के बाद से 10 लाख लोग यूक्रेन छोड़कर चले गए हैं। इस सदी में पहले कभी इतनी तेज गति से पलायन नहीं हुआ है। इस बीच, देश के दूसरे सबसे बड़े शहर खारकीव और दो अहम बंदरगाहों पर रूसी बलों की बमबारी जारी है। संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी उच्चायोग (यूएनएचसीआर) के आंकड़ों के अनुसार, पलायन करने वाले लोगों की संख्या यूक्रेन की आबादी के दो प्रतिशत से अधिक है। पंद्रह लाख की आबादी वाले खारकीव शहर से बड़ी संख्या में पलायन हुआ है,गोलीबारी और गोलाबारी के बीच लोग अपनी जान बचाने के लिए स्टेशनों में पहुंचे और ट्रेनों में बैठते नजर आए। राजधानी कीव में कई दिनों तक रुकने के बाद टैंक और अन्य वाहनों ने देश भर में कई स्थानों पर हमला किया है। इस युद्ध को समाप्त करने के लिए दोनों देशों के बीच दूसरे दौर की वार्ता बृहस्पतिवार देर रात पड़ोसी देश बेलारूस में होने की संभावना है। 
Today17:20

रूस बात करने को तैयार: लावरोव

रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने कहा कि मॉस्को यूक्रेन में लड़ाई खत्म करने के लिए बातचीत को तैयार है, लेकिन यूक्रेन के सैन्य ढांचे को नष्ट करने के अपने प्रयास जारी रखेगा। लावरोव ने कहा कि रूसी प्रतिनिधिमंडल ने इस सप्ताह की शुरुआत में यूक्रेन के वार्ताकारों को अपनी मांगें सौंपीं और अब बृहस्पतिवार को होने वाली वार्ता में कीव की प्रतिक्रिया की प्रतीक्षा कर रहा है। उन्होंने कहा कि पश्चिम ने यूक्रेन को लगातार हथियारों से लैस किया है और उसके सैनिकों को प्रशिक्षित किया है तथा यूक्रेन को रूस के खिलाफ एक ढाल में तब्दील करने के लिए वहां ठिकाने बनाए हैं। रूस का कहना है कि इससे मॉस्को की सुरक्षा के लिए यूक्रेन एक खतरा बन गया है।
Today16:29

जयशंकर ने यूक्रेन मुद्दे पर सांसदों से चर्चा की, विपक्ष ने एकजुटता व्यक्त की

यूक्रेन से भारतीय नागरिकों को वापस लाने के सरकार के प्रयास जारी रहने के बीच विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बृहस्पतिवार को अपने मंत्रालय की परामर्श समिति की बैठक में विभिन्न दलों के सांसदों के साथ युद्धग्रस्त देश की स्थिति को लेकर चर्चा की और विपक्षी दलों ने वहां से भारतीयों की निकासी के प्रयासों को लेकर एकजुटता व्यक्त की। जयशंकर की अध्यक्षता में मंत्रालय की परामर्श समिति की बैठक में कांग्रेस नेता राहुल गांधी, शशि थरूर, आनंद शर्मा, शिवसेना की प्रियंका चतुर्वेदी, राष्ट्रीय जनता दल के प्रेमचंद्र गुप्ता, भाजपा के जी वी एल नरसिंह राव आदि ने हिस्सा लिया। बैठक में छह राजनीतिक दलों के नौ सांसदों ने हिस्सा लिया। इसमें विदेश मंत्री जयशंकर के अलावा मंत्रालय के अधिकारी भी मौजूद थे। इसमें विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने यूक्रेन की स्थिति और वहां से भारतीयों को वापस लाने के सरकार के प्रयासों की जानकारी दी। बैठक के बाद शशि थरूर ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘ हम सब एकजुट हैं।’’ जयशंकर ने बैठक के बाद ट्वीट किया, ‘‘ यूक्रेन के घटनाक्रम पर विदेश मंत्रालय की परामर्श समिति की बैठक अभी समाप्त हुई। इस मुद्दे से जुड़े रणनीतिक और मानवीय आयामों पर अच्छी चर्चा हुई।’’ 
Today15:19

यूक्रेन संकट: सिंधिया ने कहा, 19 उड़ानों में आज 3,726 भारतीयों को स्वदेश लाया जाएगा

विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि बृहस्पतिवार को भारतीय वायुसेना, भारतीय विमानन कंपनियों की कुल 19 उड़ानें 3,726 भारतीयों को स्वदेश लाएंगी। सिंधिया ने ट्विटर पर बताया कि ‘ऑपरेशन गंगा’ के तहत भारतीय वायु सेना, ‘एअर इंडिया’ तथा ‘इंडिगो’ रोमानिया की राजधानी बुखारेस्ट से बृहस्पतिवार को आठ उड़ानें संचालित करेंगे। निकासी अभियान में भारतीय वायु सेना अपने ‘सी-17’ सैन्य परिवहन विमान का इस्तेमाल कर रही है। मंत्री ने बताया कि ‘इंडिगो’ रोमानिया के सुसिवा शहर से दो उड़ानों और ‘स्पाइस जेट’ स्लोवाकिया के कोसिस शहर से बृहस्पतिवार को एक उड़ान का संचालन करेगी। भारतीय वायु सेना, ‘गो फर्स्ट’ और ‘एअर इंडिया’ हंगरी की राजधानी बुडापेस्ट से पांच विमानों का संचालन करेंगे। वहीं, ‘इंडिगो’ पोलैंड के ज़ेज़ॉ से तीन उड़ानों का संचालन करेगा। सिंधिया ने ट्वीट किया, ‘‘ पूरी क्षमता के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के निर्देशन में, हम आज 3,726 लोगों को वापस स्वदेश लाएंगे।’’ भारत, रूस के यूक्रेन पर हमला करने के बाद से युद्धग्रस्त देश में फंसे अपने नागरिकों को रोमानिया, हंगरी और पोलैंड जैसे यूक्रेन के पड़ोसी देशों के रास्ते स्वदेश ला रहा है।
Today14:11

प्रधनमंत्री मोदी क्वाड की बैठक में डिजिटल माध्यम से हिस्सा लेंगे

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बृहस्पतिवार को क्वाड की ऑनलाइन बैठक में अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन तथा जापान और ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्रियों के साथ शामिल होंगे। यह बैठक यूक्रेन पर रूस के सैन्य हमले की पृष्ठभूमि में आयोजित हो रही है। विदेश मंत्रालय ने बताया कि नेता हिंद प्रशांत क्षेत्र में अहम घटनाक्रम पर विचार विमर्श करेंगे। क्वाड चार देशों का गठबंधन है। मंत्रालय ने एक बयान में कहा,‘‘ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी क्वाड नेताओं की तीन मार्च को होने वाली ऑनलाइन बैठक में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन, ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन और जापान के प्रधानमंत्री फूमिओ किशिदा के साथ हिस्सा लेंगे।’’ क्वाड नेताओं ने इससे पहले पिछले वर्ष सितंबर में वाशिंगटन में बैठक में हिस्सा लिया था। मंत्रालय ने कहा,‘‘ इस बैठक में नेताओं को वाशिंगटन में सितंबर 2021 में हुई बैठक की बातचीत को आगे बढ़ाने का अवसर मिलेगा। वे हिंद प्रशांत क्षेत्र में अहम घटनाक्रम पर विचार विमर्श करेंगे।’’ बयान के अनुसार, ‘‘क्वाड नेता क्वाड के समसामयिक और सकारात्मक एजेंडे को आगे बढ़ाने के वास्ते किए जा रहे प्रयासों की समीक्षा भी करेंगे।’’ पिछले वर्ष मार्च में बाइडन ने डिजिटल माध्यम से क्वाड नेताओं की पहली बैठक की मेजबानी की थी और इसके बाद सिंतबर में वाशिंगटन में समूह के नेताओं ने भौतिक रूप से बैठक में हिस्सा लिया था जिसमें शामिल होने के लिये प्रधानमंत्री मोदी अमेरिका गए थे। क्वाड समूह टीका उत्पादन, सम्पर्क परियोजनाओं, छात्रों की आवाजाही, स्टार्टअप एवं प्रौद्योगिकी गठजोड़ को बढ़ावा देने जैसे क्षेत्रों में सहयोग पर ध्यान दे रहा है। क्वाड समूह के विदेश मंत्रियों ने पिछले महीने मेलबर्न में व्यापक विचार विमर्श किया था।
Today14:10

यूक्रेन में फंसे 183 भारतीय नागरिकों को बुखारेस्ट से लेकर विशेष विमान मुंबई पहुंचा

युद्धग्रस्त यूक्रेन में फंसे 183 यात्रियों को रोमानिया की राजधानी बुखारेस्ट से लेकर एक विशेष विमान बृहस्पतिवार सुबह मुंबई पहुंचा। यूक्रेन से विमान के जरिए बृहस्पतिवार को यहां पहुंचे एक छात्र ने बताया कि यूक्रेन में कई छात्र फंसे हुए हैं और सबसे ज्यादा परेशानियां यूक्रेन के पूर्वी हिस्से में है, जहां फंसे लोगों को मदद की जरूरत है। वहीं, एक अन्य छात्रा ने बताया कि घर वापस आने के लिए विमान में सीट आरक्षित कराना मुश्किल था। छात्रों ने उनकी सुरक्षित वापसी सुनिश्चित करने के लिए भारतीय अधिकारियों का शुक्रिया अदा किया। ‘एअर इंडिया एक्सप्रेस’ के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘‘ बुखारेस्ट से 182 यात्रियों और एक शिशु को लेकर एक विमान बृहस्पतिवार सुबह पांच बजकर 40 मिनट पर मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचा।’’ केन्द्रीय मंत्री रावसाहेब दानवे ने ‘एअर इंडिया एक्सप्रेस’ के विमान में आए लोगों का हवाई अड्डे पर स्वागत किया। प्रवक्ता ने बताया कि ‘एअर इंडिया एक्सप्रेस’ बृहस्पतिवार को कुवैत के रास्ते बृहस्पतिवार को दो और निकासी उड़ानें संचालित करेगी। इनमें से एक विमान कोच्चि से बुडापेस्ट (हंगरी) और दूसरा मुंबई से बुखारेस्ट (रोमानिया) जाएगा। बुखारेस्ट से विमान देर रात एक बजकर 50 मिनट पर मुंबई पहुंचेगा और दूसरा विमान बुडापेस्ट से शुक्रवार सुबह आठ बजे यहां पहुंच सकता है। 
Today12:16

पूर्वी यूक्रेन में फंसे भारतीयों को मदद की आवश्यकता है: युद्धग्रस्त देश से लौटे छात्र

यूक्रेन से बृहस्पतिवार को मुंबई पहुंचे एक छात्र ने कहा है कि युद्धग्रस्त देश में अब भी कई भारतीय छात्र फंसे हुए हैं और उन्हें मदद की आवश्यकता है। अधिकारियों ने बताया कि युद्धग्रस्त यूक्रेन में फंसे 183 यात्रियों को हंगरी की राजधानी बुडापेस्ट से लेकर एक विशेष विमान बृहस्पतिवार सुबह मुंबई पहुंचा। इन यात्रियों में एक नवजात भी शामिल है। केन्द्रीय मंत्री रावसाहेब दानवे ने मुंबई पहुंची तीसरी निकासी उड़ान में सवार लोगों का हवाई अड्डे पर स्वागत किया। ‘एअर इंडिया एक्सप्रेस’ का विमान सुबह करीब साढ़े पांच बजे बुडापेस्ट से यहां पहुंचा। यूक्रेन के पूर्वी हिस्से पर रूस का भीषण हमला जारी है। यूक्रेन से विमान के जरिए बृहस्पतिवार को यहां पहुंचे एक छात्र ने कहा, ‘‘समस्या (यूक्रेन के) पूर्वी हिस्से में है और लोगों (छात्रों) को वहां मदद की आवश्यकता है।’’ एक अन्य छात्रा ने कहा कि वह यूक्रेन की सीमा पार करने में सफल रही, लेकिन कई छात्र अब भी फंसे हुए हैं। उन्होंने कहा, ‘‘इसलिए मैं प्रार्थना कर रही हूं कि वे भी वहां से बाहर निकल जाएं।’’ 
Today12:15

यूक्रेन से युद्ध के चलते रूस पर लगे प्रतिबंधों की आंच महसूस कर रहा है आम आदमी

यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद पश्चिमी देशों द्वारा लगाए गए प्रतिबंधों की आंच आम आदमी महसूस करने लगा है। देश में भुगतान तंत्र (पेमेंट सिस्टम) अब काम नहीं कर रहा है और नगदी निकासी को लेकर भी लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय निवासी तेत्याना उस्मानोवा ने ‘एसोसिएटेड प्रेस’(एपी) से कहा,‘‘ एप्पल पे कल से काम नहीं कर रहा है। अब इससे बस में ,कैफे में,कहीं भुगतान नहीं हो पा रहा है।’’ उन्होंने कहा,‘‘ इसके अलावा एक सुपरमार्केट ने भी प्रति व्यक्ति समान खरीद की मात्रा सीमित कर दी है।’’ एप्पल ने घोषणा की है कि वह रूस में अपने आईफोन और अन्य उत्पाद बेचना बंद कर रहा है साथ ही एप्पल पे जैसी सुविधाओं को भी सीमित करेगा। बड़ी संख्या में विदेशी और अंतरराष्ट्रीय कंपनियों ने रूस में अपने कारोबार को बंद कर दिया है। कई लोगों ने ‘एपी’ से बातचीत में बताया कि इन कदमों से उनकी दैनिक जिंदगी पर काफी असर पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि देश की मुद्रा रूबल को विदेशी मुद्रा में बदलने में मुश्किलें आ रही हैं, एटीएम के बाहर लंबी लाइनें हैं और कई बैंक के कार्ड को एटीएम नहीं स्वीकार कर रहे हैं अर्थात उनसे निकासी की सुविधा बंद है। कुछ लोगों ने बताया कि खाने पीने के सामान के दाम भी बढ़ने लगे हैं। विपक्ष की नेता यूलिया गालयेमिना ने बुधवार को फेसबुक पोस्ट में लिखा,‘‘ दाम बढ़ने की समस्या का सामना कर रहे हैं, पेंशन रूकी हुई हैं....।’’ 
Today12:14

यूक्रेन संकट: सिंधिया ने कहा, 19 उड़ानों में आज 3,726 भारतीयों को स्वदेश लाया जाएगा

विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि बृहस्पतिवार को भारतीय वायुसेना, भारतीय विमानन कंपनियों की कुल 19 उड़ानें 3,726 भारतीयों को स्वदेश लाएंगी। सिंधिया ने ट्विटर पर बताया कि ‘ऑपरेशन गंगा’ के तहत भारतीय वायु सेना, ‘एअर इंडिया’ तथा ‘इंडिगो’ रोमानिया की राजधानी बुखारेस्ट से बृहस्पतिवार को आठ उड़ानें संचालित करेंगे। निकासी अभियान में भारतीय वायु सेना अपने ‘सी-17’ सैन्य परिवहन विमान का इस्तेमाल कर रही है। मंत्री ने बताया कि ‘इंडिगो’ रोमानिया के सुसिवा शहर से दो उड़ानों और ‘स्पाइस जेट’ स्लोवाकिया के कोसिस शहर से बृहस्पतिवार को एक उड़ान का संचालन करेगी। भारतीय वायु सेना, ‘गो फर्स्ट’ और ‘एअर इंडिया’ हंगरी की राजधानी बुडापेस्ट से पांच विमानों का संचालन करेंगे। व
Today10:42

यूक्रेन संकट: भारतीय वायु सेना के चार विमान 798 भारतीयों को लेकर स्वदेश लौटे

भारतीय वायु सेना के चार विमान यूक्रेन में फंसे 798 भारतीयों को रोमानिया की राजधानी बुखारेस्ट, हंगरी की राजधानी बुडापेस्ट और पोलैंड के शहर ज़ेज़ॉ से लेकर बृहस्पतिवार कोहिंडन वायुसैनिक अड्डे पहुंचे। सूत्रों ने यह जानकरी दी। सूत्रों ने बताया कि भारतीय वायु सेना का पहला विमान बुखारेस्ट से 200 यात्रियों को लेकर बुधवार देर रात करीब डेढ़ बजे हिंडन वायुसैनिक अड्डे पहुंचा। केन्द्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने वहां उनका स्वागत किया। सूत्रों ने बताया कि ये चारों उड़ान भारतीय वायु सेना के सी-17 परिवहन विमानों की थीं। उन्होंने बताया कि भारतीय वायु सेना का दूसरा विमान बुडापेस्ट से 210 भारतीयों को लेकर बृहस्पतिवार सुबह हिंडन वायुसैनिक अड्डे पर उतारा।
Today09:02

अमेरिका, सहयोगियों ने रूसी हमले के खिलाफ प्रतिबंधों को हथियार बनाया

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन और उसके सहयोगी देशों ने यूक्रेन पर हमला करने के लिए रूस के खिलाफ वैश्विक अर्थव्यवस्था को हथियार बनाया है और इसके नतीजन बहुत तेजी से उसकी अर्थव्यवस्था की कमर टूट रही है। इन प्रतिबंधों ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को आसमान छूती महंगाई के खिलाफ रक्षात्मक रवैया अपनाने पर विवश कर दिया है। रूस के केंद्रीय बैंक ने अपने पास उपलब्ध संसाधनों का इस्तेमाल कर रूबल को तेजी से गिरने से रोकने की कोशिश की। रूस पर और अधिक वित्तीय पाबंदियां लगाने की कवायद चल रही है। यूक्रेनी संसद ओलेक्सांद्र उस्तिनोवा ने मंगलवार को अमेरिकी सीनेटरों से मुलाकात कर कहा कि अगर यूक्रेन को रूसी हमलों को रोकना है तो तत्काल और प्रतिबंध लगाने की आवश्यकता है। 
Today09:01

ब्रिटेन ने पुतिन के खिलाफ भारत समेत ‘व्यापक गठबंधन’ बनाने का किया आह्वान

ब्रिटेन ने यू्क्रेन में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के हमलों के खिलाफ ‘‘हरसंभव रूप से व्यापक गठबंधन’’ बनाने का आह्वान किया जिसमें भारत भी शामिल हो। प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के प्रवक्ता ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि आने वाले दिनों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर बात की जा सकती है। ब्रिटिश प्रधानमंत्री यूक्रेन के शहरों पर पुतिन के हमलों की ‘‘सार्वभौमिक निंदा’’ करने के लिए दुनियाभर के नेताओं से संपर्क कर रहे हैं। 
Today09:01

पश्चिमी प्रतिबंधों का भारत की एस-400 मिसाइल प्रणाली की आपूर्ति पर असर नहीं पड़ेगा : रूस

रूस ने बुधवार को कहा कि भारत को एस-400 मिसाइल डिफेंस प्रणाली की आपूर्ति पर पश्चिमी देशों द्वारा उस पर लगाए गए प्रतिबंधों से कोई असर नहीं पड़ेगा। रूस के मनोनीत राजदूत डेनिस अलीपोव ने मीडिया सम्मेलन में राष्ट्रीय मुद्राओं में व्यापार करने के लिए एक द्विपक्षीय तंत्र का भी उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि एस-400 सौदे के संबंध में हम आश्वस्त कर दें कि इस पर किसी भी तरीके से असर नहीं पड़ेगा, यह 100 फीसदी आश्वासन है। अलीपोव ने कहा कि जहां तक संपूर्ण व्यापार और आर्थिक सहयोग का संबंध है, तो हम देखेंगे कि जो कठोर प्रतिबंध लगाए जा रहे हैं, उनका आखिरकार क्या असर पड़ेगा। द्विपक्षीय व्यापार पर प्रतिबंधों के असर के बारे में पूछे जाने पर अलीपोव ने कहा कि यह ‘‘भारतीय साझेदारों’’ के भागीदारी जारी रखने की तत्परता पर निर्भर करेगा। यह पूछे जाने पर कि क्या पश्चिमी प्रतिबंधों और यूक्रेन में संघर्ष का भारत को अहम रक्षा उपकरण की आपूर्ति करने पर असर पड़ेगा। 
Today09:00

यूक्रेन में फंसे 183 भारतीय नागरिकों को बुडापेस्ट से लेकर विशेष विमान मुंबई पहुंचा

युद्धग्रस्त यूक्रेन में फंसे 183 यात्रियों को हंगरी की राजधानी बुडापेस्ट से लेकर एक विशेष विमान बृहस्पतिवार सुबह मुंबई पहुंचा। इन यात्रियों में एक नवजात भी शामिल है। केन्द्रीय मंत्री रावसाहेब दानवे ने मुंबई पहुंची तीसरी निकासी उड़ान में सवार लोगों का हवाई अड्डे पर स्वागत किया। ‘एअर इंडिया एक्सप्रेस’ का विमान सुबह करीब साढ़े पांच बजे बुडापेस्ट से यहां पहुंचा था। विमान के यात्रियों से बात करते हुए दानवे ने कहा, ‘‘मुझे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आपका स्वागत करने के लिए भेजा है। यूक्रेन में छात्रों सहित करीब 17 हजार भारतीय फंसे हैं और प्रधानमंत्री ने उन्हें वापस लाने के लिए ‘ऑपरेशन गंगा’ शुरू किया है।’’ मंत्री ने कहा कि अभी तक चार से पांच हजार भारतीयों को स्वदेश लाया गया है और बाकी बचे लोगों को वापस लाने तक अभियान जारी रहेगा।