रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स की टक्कर, IPL T20 की हर छोटी बड़ी अपडेट हिंदी में लाइव

IPL 2022 Live Updates in Hindi

2022 इंडियन प्रीमियर लीग, जिसे आईपीएल 15 के रूप में भी जाना जाता है। आईपीएल 2007 में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई द्वारा स्थापित पेशेवर ट्वेंटी 20 क्रिकेट लीग है। इस सीज़न में दो नई फ्रैंचाइज़ी लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटन्स भाग ले रही हैं। यह IPL 10 टीमों का सीजन बन गया है। टूर्नामेंट 26 मार्च 2022 से शुरू हो चुका है और 29 मई 2022 को फाइनल खेला जाएगा। सभी मुकाबले मुम्बई और पुणे में खेले जाएंगे। आईपीएल टी20 से जुड़ी हर अपडेट के लिए जुड़े रहें।

Live Blog
Today17:32

कोहली से फिटनेस संबंधित सलाह लेना चाहते हैं राजपक्षे

श्रीलंकाई बल्लेबाज भानुका राजपक्षे मानते हैं कि एक खिलाड़ी के लिये कौशल सबसे अहम होता है लेकिन साथ ही यह भी महसूस करते हैं कि जरूरी फिटनेस मानक हासिल किये बिना आधुनिक युग क्रिकेट में बने रहना संभव नहीं है। फिटनेस मुद्दों के कारण ही राष्ट्रीय टीम से बाहर किये गये राजपक्षे अब भारत के सबसे फिट क्रिकेटर विराट कोहली से इस संबंध में बातचीत करना चाहते हैं जिन्हें वह ‘क्रिकेट का क्रिस्टियानो रोनाल्डो’ मानते हैं। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का हिस्सा होने से श्रीलंका के इस 30 साल के खिलाड़ी को पूर्व भारतीय कप्तान से मिलने का मौका मिल सकता है और वह उम्मीद करते हैं कि इससे उन्हें फायदा मिलेगा। 
Today17:31

चोटिल मार्श दिल्ली कैपिटल्स टीम से जुड़ेंगे

चोटिल आल राउंडर मिशेल मार्श अपनी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) से जुड़ेंगे और भारत में अपनी चोट से उबरने की प्रक्रिया जारी रखेंगे जबकि वह पाकिस्तान के खिलाफ आस्ट्रेलिया की सीमित ओवर की श्रृंखला से बाहर हो गये हैं। दिल्ली ने पिछले महीने आईपीएल नीलामी में इस 30 साल के खिलाड़ी को साढ़े छह करोड़ रूपये में खरीदा था। वह रविवार को क्षेत्ररक्षण ड्रिल के दौरान कूल्हे में चोट लगा बैठे थे। इसके कारण वह मंगलवार को लाहौर में पहले वनडे में भी नहीं खेल पाये जिसमें आस्ट्रेलिया ने 88 रन से जीत दर्ज की थी। मार्श अब फिजियोथेरेपिस्ट पैट्रिक फरहार्ट के मार्गदर्शन में चोट से उबरने की प्रक्रिया जारी रखेंगे। फरहार्ट 2020 आईपीएल सत्र से दिल्ली कैपिटल्स के साथ हैं।

क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने बुधवार को एक बयान में कहा, ‘‘मार्श दिल्ली कैपिटल्स टीम के साथ जुड़ने के लिये भारत जायेंगे जहां वह पृथकवास पूरा करेंगे और पूर्व आस्ट्रेलिया और न्यू साउथ वेल्स के मौजूदा फिजियो पैट फरवार्ट उनकी चोट से उबरने की प्रक्रिया का ध्यान रखेंगे। ’’ मार्श ने कहा, ‘‘पाकिस्तान श्रृंखला में नहीं खेलने से निराश हूं लेकिन अगले दौरे पर आस्ट्रेलियाई टीम के साथ दोबारा जुड़ने के लिये प्रयासरत हूं। ’’ पहले मार्श को दिल्ली के शुरूआती तीन मैच में नहीं खेलना था क्योंकि वह आस्ट्रेलिया की पाकिस्तान के खिलाफ सीमित ओवर की श्रृंखला का हिस्सा थे।

Today09:21

केकेआर की निगाह अपनी स्थिति मजबूत करने तो आरसीबी की पहली जीत पर

पहले मैच में जीत से शुरुआत करने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में बुधवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) के खिलाफ यहां होने वाले मैच में अपनी स्थिति मजबूत करने की कोशिश करेगा। श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाले केकेआर ने अपने पहले मैच में मौजूदा चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स को छह विकेट से हराया जबकि आरसीबी को 200 से अधिक रन बनाने के बावजूद पंजाब किंग्स से पांच विकेट से हार का सामना करना पड़ा। आरसीबी के कप्तान फाफ डुप्लेसी शानदार फॉर्म में हैं। उन्होंने पहले मैच में 57 गेंदों पर 88 रन बनाये और वह अपनी इस फॉर्म को बरकरार रखने की कोशिश करेंगे। सलामी बल्लेबाज अनुज रावत अच्छी शुरुआत का फायदा नहीं उठा पाये और वह अपने प्रदर्शन में निरंतरता लाना चाहेंगे। कप्तानी के दबाव से मुक्त होने के बाद विराट कोहली ने फॉर्म में वापसी के संकेत दिये और वह पंजाब के खिलाफ बड़ी पारी खेलने की कोशिश करेंगे। आरसीबी को यदि जीत दर्ज करनी है तो विकेटकीपर दिनेश कार्तिक को भी पिछले मैच की तरह धमाकेदार पारी खेलनी होगी। केकेआर की गेंदबाजी इकाई को जहां डूप्लेसी के छक्के मारने के कौशल से विशेष रूप से सतर्क रहना होगा, वहीं आरसीबी के गेंदबाजों को भी पंजाब के खिलाफ हुई धुनाई को भूलना होगा। मोहम्मद सिराज ने पिछले मैच में 59 रन लुटाये थे। उन्हें जल्द ही अपनेखेल में सुधार करना होगा। एक अन्य गेंदबाज हर्षल पटेल की भूमिका भी अहम होगी जो डेथ ओवरों के विशेषज्ञ हैं। यहां तक श्रीलंकाई स्पिनर वानिंदु हसरंगा की बीच के ओवरों में भूमिका महत्वपूर्ण होगी। केकेआर ने पहले मैच में सभी विभागों में अच्छा प्रदर्शन किया और वे उसे दोहराना चाहेंगे। केकेआर के लिये सबसे बड़ा सकारात्मक पहलू अजिंक्य रहाणे की फॉर्म में वापसी थी हालांकि ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर पहले मैच में केवल 16 रन ही बना पाए, लेकिन वह किसी भी आक्रमण को ध्वस्त करने में सक्षम हैं। मध्यक्रम में कप्तान श्रेयस अय्यर, सैम बिलिंग्स और शेल्डन जैक्सन को जिम्मेदारी लेनी होगी। गेंदबाजी विभाग में उमेश यादव ने पिछले मैच में शानदार खेल दिखायालेकिन शिवम मावी, स्पिनर वरुण चक्रवर्ती और सुनील नारायण सहित अन्य को बेहतर प्रदर्शन करने की जरूरत पड़ेगी। ऑलराउंडर आंद्रे रसेल की बल्ले और गेंद से भूमिका दोनों टीम के बीच का अंतर पैदा कर सकती है। टीम इस प्रकार हैं : रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, मोहम्मद सिराज, फाफ डुप्लेसी (कप्तान), हर्षल पटेल, वानिंदु हसरंगा, दिनेश कार्तिक, जोश हेजलवुड, शाहबाज अहमद, अनुज रावत, आकाश दीप, महिपाल लोमरोर, फिन एलन, शेरफेन रदरफोर्ड, जेसन बेहरेनडॉर्फ, सुयश प्रभुदेसाई, चामा मिलिंद, अनीश्वर गौतम, कर्ण शर्मा, डेविड विली, लवनिथ सिसोदिया, सिद्धार्थ कौल। कोलकाता नाइट राइडर्स: अभिजीत तोमर, अजिंक्य रहाणे, बाबा इंद्रजीत, नीतीश राणा, प्रथम सिंह, रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर (कप्तान), अशोक शर्मा, पैट कमिंस, रसिख डार, शिवम मावी, टिम साउथी, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती, अमन खान, आंद्रे रसेल, अनुकुल रॉय, चमिका करुणारत्ने, मोहम्मद नबी, रमेश कुमार, सुनील नारायण्, वेंकटेश अय्यर, सैम बिलिंग्स, शेल्डन जैक्सन। मैच शाम 7.30 बजे शुरू होगा।
Today09:19

यदि हम आईपीएल जीतते हैं तो डिविलियर्स के बारे में सोचकर भावुक हो जाऊंगा : कोहली

विराट कोहली को लगता है कि यदि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) आगामी सत्र में कभी आईपीएल का खिताब जीतता है तो उनके दिमाग में जिस पहले व्यक्ति का नाम आएगा वह एबी डिविलियर्स होंगे जिनके लिये यह काफी मायने रखेगा। समकालीन क्रिकेट के दिग्गज बल्लेबाजों में से एक डिविलियर्स ने पिछले साल नवंबर में खेल के सभी प्रारूपों से संन्यास ले लिया था। उन्होंने 2011 से लेकर आरसीबी के साथ 11 सत्र बिताये थे। पिछले सत्र के बाद कप्तानी छोड़ने वाले कोहली ने ‘आरसीबी बोल्ड डायरीज’ में कहा, ‘‘एक दिन मैं सोच रहा था कि आगामी सत्रों में यदि हम खिताब जीतते हैं तो सबसे पहले मैं उसके (डिविलियर्स) बारे में सोचकर बहुत भावुक हो जाऊंगा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘इतने वर्षों तक इतनी कड़ी मेहनत के बाद अपने बजाय मैं वास्तव में उसके बारे में सोचूंगा।’’ कोहली ने कहा, ‘‘यह तब भी उसके लिये काफी मायने रखेगा भले ही वह घर में बैठकर मैच देख रहा हो। वह विशेष इंसान है, क्योंकि उसने सभी के दिलों को छुआ है और हम सभी इसके गवाह हैं। ’’