आर्य नेता प्रवीण आर्य को भ्रातृ शोक

विनोद बवेजा जी का जीवन समाज को समर्पित था-अनिल आर्य


गाजियाबाद
. केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के उ.प्र. प्रान्तीय महामंत्री प्रवीण आर्य के अनुज भ्राता विनोद कुमार बवेजा का 57 वर्ष की आयु में दिल्ली के लोकनायक जयप्रकाश नारायण अस्पताल में निधन हो गया।श्रद्धांजलि सभा हनुमान मंदिर घंटाघर, गाजियाबाद में सम्पन्न हुई।

केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य ने कहा कि विनोद बवेजा का जीवन समाज को समर्पित रहा,उनके सुपुत्र हर्ष बवेजा भी परिषद के सोशल मीडिया प्रभारी है।आपके असमय चले जाने से परिवार व समाज की गहरी क्षति हुई है।

आर्य केन्द्रीय सभा महानगर गाजियाबाद के अध्यक्ष सत्यवीर चौधरी,स्वदेशी आयुर्वेद, हरिद्वार के निदेशक डॉ. आर के आर्य, चौधरी मंगलसिंह(महामंत्री सेवा सदन),आर्य नेता प्रमोद चौधरी, सुरेश आर्य,के के यादव,यज्ञवीर चौहान,ओम सपरा(पूर्व मेट्रो पोलेटन मैजिस्ट्रेट), जितेंद्र आर्य, प्रणवीर आर्य,रमेश छाबड़ा आदि ने भी अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।आचार्य कमल देव शास्त्री ने जीवन और मृत्यु पर सारगर्भित उपदेश दिया।

माता संतोष चावला,जुगल किशोर छाबड़ा,नरेशप्रसाद आर्य आदि के भजन हुए।अंत में प्रवीण आर्य ने एक भजन प्रस्तुत करते हुए सभी का आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर मुख्य रूप से सर्वश्री राकेश बवेजा, केके अरोड़ा,मनमोहन वोहरा, डीएन शर्मा,रमेश बवेजा,सीता राम बवेजा,विजय गुलाटी,पवन अरोड़ा,विजय ढींगड़ा,अतुल भूषण, नरेन्द्र पांचाल, प्रवीन बत्रा, लक्की छाबड़ा,अशोक गोयल, अजय कालड़ा,सुभाष दिनेश शर्मा पंडित दिनेश,श्रीमती मीना छाबड़ा, ममता बवेजा आदि मोजूद रहे।