दो मंत्रियों का गाजियाबाद पहुंचने पर शहर के हर वर्ग ने जोरदार स्वागत


शपथ लेने के बाद लखनऊ से गाजियाबाद पहुंचे दो मंत्री

गाजियाबाद। प्रदेश सरकार में बनाए गए दो मंत्रियों का बुधवार को लखनऊ से गाजियाबाद पहुंचने पर शहर के हर वर्ग ने जोरदार स्वागत किया। मुजफ्फरनगर के विधायक एवं व्यवसायिक शिक्षा राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि कौशल मिशन के माध्यम से युवाओं को पहले से अधिक प्रशिक्षण देकर रोजगार उपलब्ध कराए जाएंगे। हर वर्ग का विकास और सम्मान करना ही प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है। इस मौके पर राज्यसभा सदस्य अनिल अग्रवाल, विधायक अतुल गर्ग, बीके शर्मा हनुमान, वीके अग्रवाल,क्षेत्रीय उपाध्यक्ष् मयंक गोयल, महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा, रामअवतार, देवेंद्र अग्रवाल, मनोज गुप्ता, पप्पू पहलवान समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

इससे पूर्व राष्ट्रीय व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष बालकिशन गुप्ता के नेतृत्व में राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल का पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस पहुंचने पर व्यापारियों ने बुके देकर स्वागत किया। इस मौके पर प्रदीप चौधरी, अशोक भारतीय ,विशाल जैन और मनोज गुप्ता उपस्थित रहे।

राज्यमंत्री नरेन्द्र कश्यप के रोड शो में उमड़ी भीड़

राज्यमंत्री नरेन्द्र कश्यप का गाजियाबाद पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया। यूपी गेट से लेकर संजयनगर स्थित उनके आवास तक रास्ते में पचास से अधिक स्थानों पर भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ ही सामाजिक संगठनों ने फूल बरसाकर उनका स्वागत किया। यूपी गेट, वैशाली मेट्रो स्टेशन, मोहननगर, अर्थला, नया बस अड्डा, घंटाघर, चौधरी मोड,आरडीसी, राजनगर और संजयनगर में कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। महानगर अध्यक्ष युवा मोर्चा सचिन डेढ़ा ने वैशाली मेट्रो स्टेशन पर साथियों संग उनका भव्य स्वागत किया।

भारतीय किसान यूनियन भानू के प्रदेश प्रवक्ता मास्टर मनोज नागर की अगुवाई में पुराना बस स्टैंड पर भव्य स्वागत किया गया। इस मौके पर पवन, राजेंद्र चौधरी, प्रमोद त्यागी, प्रदीप त्यागी, प्रधान सुशील नागर, दीपक शर्मा, महेश त्यागी, मुकेश त्यागी, सोनू यादव, आनंद वर्मा, नितिन जाटव और करन जाटव मौजूद रहे।

रोड शो से लगा यातायात जाम

दो मंत्रियों के गाजियाबाद आगमन पर स्वागत किए जाने से पूरे शहर में सुबह दस बजे से लेकर तीन बजे तक यातायात जाम रहा। हापुड़ मोड़, चौधरी मोड, पुराना बस अड्डा और मोहननगर चौराहे पर रोड शो के चलते अनेक लोग एक घंटे तक ट्रैफिक जाम में फंसे रहे।