अमृत सेवा ट्रस्ट के तत्वावधान में दंत चिकित्सक आलिम जी को सम्मानित किया

 



अमृत सेवा ट्रस्ट के तत्वावधान में दंत चिकित्सक आलिम जी को सम्मानित किया गया ग्रामीणांचल में अपने जन्म स्थान पर अल्प खर्च में सुविधा देने के लिए। 

सबसे पहले उनकी अम्मी का माला पहनाकर अभिनन्दन किया फिर उनके अब्बा यामीन जी का अभिनन्दन भी माला पहनाकर किया।

इसमें सम्मानीय उपस्थिति डाक्टर उपेन्द्र कुमार आर्य, डाक्टर आलम , इंजीनियर सालिम , राजकुमार प्रजापति, यामीन , गुलजार अहमद, डाक्टर महेश कुमार और डाक्टर अनिला सिंह आर्य आदि की रही।

सभी चिकित्सकों से निवेदन है कि शहर में सुविधा है लेकिन अपना थोड़ा ध्यान ग्रामीण अंचल के स्वास्थ्य पर केन्द्रित करलें तो हमारा राष्ट्र स्वस्थ होता है ।स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ दिमाग होता है।