कश्मीर के बादामवारी बाग में खिले फूलों को देखने देशभर से आ रहे हैं पर्यटक

कश्मीर के बादामवारी बाग में खिले फूलों को देखने देशभर से आ रहे हैं पर्यटक

बादामवारी बाग खोले जाने से पहले पर्यटन विभाग की ओर से एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। श्रीनगर में प्रभासाक्षी संवाददाता ने देश के विभिन्न हिस्सों से बादामवारी बाग घूमने आये पर्यटकों से बातचीत की तो सभी ने यहां खिले हुए फूलों की खूबसूरती की तारीफ की।

इस साल भी बादामवारी बाग खोले जाने से पहले पर्यटन विभाग की ओर से एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। श्रीनगर में प्रभासाक्षी संवाददाता ने देश के विभिन्न हिस्सों से बादामवारी बाग घूमने आये पर्यटकों से बातचीत की तो सभी ने यहां खिले हुए फूलों की खूबसूरती की तारीफ की।