रेलवे के निजीकरण का नहीं है कोई प्रश्न, जनजातीय समुदाय के विषय पर भी हुई चर्चा

Parliament Budget Session Phase 2

 राज्यसभा ने आज बजट सत्र के दूसरे चरण के पहले दिन उद्योगपति राहुल बजाज सहित सदन के चार दिवंगत सदस्यों को श्रद्धंजलि अर्पित की

संसद के बजट सत्र (Parliament Budget Session) का दूसरा चरण शुरू हो गया है, सुबह 11 बजे दोनों सदनों की कार्यवाही शुरू हुई। इस दौरान मोदी-मोदी के नारे लगे। राज्यसभा ने आज बजट सत्र के दूसरे चरण के पहले दिन उद्योगपति राहुल बजाज सहित सदन के चार दिवंगत सदस्यों को श्रद्धंजलि अर्पित की और सामाजिक व राजनीतिक जीवन में उनके योगदानों की सराहना की। राज्यसभा ने पूर्व सदस्यों नवीन चंद्र बुरगोहैन (असम), राहुल बजाज (महाराष्ट्र), डी पी चट्टोपाध्याय (पश्चिम बंगाल) और वाई वी राव के निधन पर श्रद्धांजलि अर्पित की। सुबह जैसे ही सदन की कार्यवाही आरंभ हुई, सभापति एम वेकैया नायडू ने दिवंगत सदस्यों का उल्लेख किया और कहा कि इनके निधन से देश ने कुशल सांसद और समर्पित सामाजिक व राजनीतिक कार्यकर्ताओं को खो दिया। दिवंगत सदस्यों की याद में सदन में सदस्यों ने कुछ देर मौन भी रखा।