सिराथू सीट से हारे केशव प्रसाद मौर्य, कहा- जनता का हर फैसला मंजूर

सिराथू सीट से हारे केशव प्रसाद मौर्य, कहा- जनता का हर फैसला मंजूर

अपने ट्वीट में केशव प्रसाद मौर्य ने लिखा कि सिराथू विधानसभा क्षेत्र की जनता के फ़ैसले को विनम्रतापूर्वक स्वीकार करता हूं,एक एक कार्यकर्ता के परिश्रम के लिए आभारी हूं,जिन मतदाताओं ने वोट रूपी आशीर्वाद दिया उनके प्रति कृतज्ञता।

इससे पहले केशव ने दावा किया था कि यूपी में भाजपा की ऐतिहासिक जीत होगी, जीत का कारण बूथ तक भाजपा मज़बूत संगठन होना,डबल इंजन सरकार ने ग़रीबों के लिए जीवन स्तर में सुधार,निःशुल्क राशन वितरण के साथ अति पिछड़े अति दलित वोटरों का मोदी, योगी के प्रति भरोसे के साथ सुशासन, विकास, सुरक्षा आदि मुद्दों पर कमल को मिला वोट। दूसरी ओर भाजपा ने उत्तर प्रदेश में जबरदस्त जीत हासिल की है। भाजपा 270 से ज्यादा सीटों के साथ सरकार बनाने जा रही है।