बालों से आती है अजीब सी बदबू? इन घरेलू उपायों को अपनाकर पाएं इस समस्या से छुटकारा

बालों से आती है अजीब सी बदबू? इन घरेलू उपायों को अपनाकर पाएं इस समस्या से छुटकारा

पसीने के कारण हमारे बालों में गंदगी जमा हो जाती है और बालों से अजीब से बदबू आने लगती है। कई बार बाल ठीक से सूख नहीं पाते जिसके कारण स्कैल्प से गंध आ सकती है। इसके अलावा महिलाओं में हार्मोनल बदलाव के कारण भी यह समस्या हो सकती है।

गर्मियों के मौसम में स्किन के साथ साथ बालों का भी खास ख्याल रखना पड़ता है। इस मौसम में पसीने के कारण हमारे बालों में गंदगी जमा हो जाती है और बालों से अजीब से बदबू आने लगती है। कई बार बाल ठीक से सूख नहीं पाते जिसके कारण स्कैल्प से गंध आ सकती है। इसके अलावा महिलाओं में हार्मोनल बदलाव के कारण भी यह समस्या हो सकती है। अगर आपके बालों से भी अजीब सी गंध आती है तो ये घरेलू नुस्खे आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित होंगे -

बेकिंग सोडा

अगर आपके बालों से अजीब सी बदबू आती है तो बेकिंग सोडा के इस्तेमाल से इसे दूर किया जा सकता है। इससे बालों का चिपचिपापन कम होता है और स्कैल्प साफ होता है। इसके लिए एक  चम्मच बेकिंग सोडा में तीन चम्मच पानी मिलाकर पेस्ट बना लें। उसे स्कैल्प पर लगाकर कुछ देर के लिए छोड़ दें। इसके बाद पानी से बालों को धो लें।

टी ट्री ऑयल

स्कैल्प की बदबू को कम करने के लिए आप टी ट्री ऑयल का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें एंटी बैक्टिरियल और एंटी फंगल गुण मौजूद होते हैं, जिससे स्कैल्प पर बैक्टीरिया नहीं पनपते। इसके साथ  ही यह रूसी को दूर करने में भी फायदेमंद है।

सेब का सिरका

अगर बालों से बदबू आती हो तो सेब के सिरके का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए एक कप पानी में आधा चम्मच सेब का सिरका मिलाकर इससे अपने बालों को धोएं। इसके बाद बालों को साफ पानी से धो लें। इससे बालों की बदबू दूर होगी और बाल साफ होंगे।

टमाटर

स्कैल्प की बदबू दूर करने के लिए आप टमाटर का इस्तमाल कर सकते हैं। टमाटर का अम्लीय गुण स्कैल्प पर मौजूद बैक्टीरिया को मारने के साथ पीएच लेवल को भी संतुलित रखता है। इसके लिए टमाटर के रस को अपने बालों में अच्छी तरह लगाकर कुछ देर के लिए छोड़ दें। फिर बालों को अच्छी तरह धो लें।

नींबू

बालों की बदबू को दूर करने के लिए नींबू का इस्तेमाल एक कारगर घरेलू नुस्खा है। इसमें एंटी बैक्टिरियल गुण होते हैं जो स्कैल्प पर मौजूद बैक्टीरिया को पनपने से रोकता है। इससे बाल साफ होते हैं और रूसी भी दूर होती है। इसके साथ ही बालों में नींबू लगाने से बाल मजबूत बनते है।