
मेरठ। Income tax raid मेरठ के दिल्ली रोड स्थित हरीश प्लाईवुड के प्रतिष्ठान और आवास पर दो दिन से आयकर की छापामारी चल रही है। दूसरे दिन की जांच में प्रतिष्ठान से करोड़ों की बेनामी संपत्ति पकड़ी गई है। छापेमारी में टीम ने नगदी और ज्वेलरी को भी अपने कब्जे में लिया है। कुछ बैंक खाते और लाकर को सीज कर आयकर की टीम प्रतिष्ठान के संचालक से पूछताछ कर रही है।
टैक्स चोरी और फर्जी बिल की शिकायत
मेरठ में हरीश प्लाईवुड का दिल्ली रोड पर काफी पुराना और बड़ा शोरूम है। जहां फुटकर से लेकर थोक का कारोबार होता है। टैक्स चोरी और फर्जी बिल की शिकायत पर आयकर की टीम की छापामारी हुई है। मंगलवार सुबह आठ बजे से मेरठ आयकर की टीम की छापामारी शुरू हुई, जो बुधवार देर रात तक जारी रही। हरीश प्लाईवुड के प्रतिष्ठान के अलावा पंजाबीपुरा स्थित आवास पर आयकर की टीम जांच में जुटी रही। आयकर के असिस्टेंट डायरेक्टर राजीव प्रसाद की निगरानी में छापेमारी हो रही है। जिसमें मेरठ के अलावा गाजियाबाद, देहरादून से भी आयकर अधिकारी शामिल हैं।
करोड़ों के निवेश भी पकड़े
विभागीय सूत्रों के अनुसार शुरुआती जांच में करोड़ों की बेनामी संपत्ति मिली है। अलग-अलग फर्म में करोड़ों के निवेश भी पकड़े गए हैं। आयकर की टीम अलग-अलग बैंकों में जमा किए गए पैसे और लाकर को भी अपने कब्जे में लेकर पूछताछ कर रही है। सभी के स्रोत भी तलाशे जा रहे हैं। सभी दस्तावेज की टीम जांच कर रही है। आयकर की कार्रवाई को लेकर प्रतिष्ठान के संचालक मनीष शारदा ने इसे लेकर कोई जवाब नहीं दिया है। वहीं, जांच पूरी होने तक आयकर विभाग के अधिकारियों ने भी कुछ बताने से मना किया है।