मोदीनगर नगर पालिका चेयरमैन अशोक माहेश्वरी जी ने एमआरएफ सेंटर थर्ड का निरीक्षण किया

मोदीनगर. आज नगर पालिका चेयरमैन अशोक माहेश्वरी जी ने एमआरएफ सेंटर थर्ड का निरीक्षण किया यह कूड़ा निस्तारण के लिए तीसरा एमआरएफ सेंटर नगर पालिका के द्वारा बनाया जा रहा है! साथ में नगरपालिका के EO शिवराज सिंह Je नीलम गुज्जर अंकित गोयल तथा सुपरवाइजर सुदामा और प्रकाश साथ रहे.