प्रबुद्ध भारत सामाजिक संगठन मोदीनगर के तत्वावधान में कांशीराम जी को पुष्प अर्पित कर एकता का संकल्प लिया
मोदीनगर . त्यागी पुरुष, बहुजन नायक, राजीनीति के गुरु, D-S4, बामसेफ, BSP के संस्थापक, चमचा युग पुस्तक के लेखक, जीवन की 7 प्रतिज्ञाओं को पूर्ण करने वाले, हम सबके आदर्श, महामानव मान्यवर कांशीराम साहब की 88 वी जयंती गत वर्षों की भांति 15 मार्च 2022 को डॉ अम्बेडकर प्रतिमा, बस स्टैंड, मोदीनगर के प्रांगण में धूमधाम से केक काटकर मनाई । कार्यक्रम की शुरुआत बुद्ध पूजा से की जिसका नेतृत्व धम्मचारी विमलप्रिय ने किया। मुख्य वक्ता पूर्व वाणिज्यकर अधिकारी एडवोकेट हरपाल सिंह ने कांशीराम जी के जीवन संघर्ष को विस्तार से बताया।
संगठन के मीडिया प्रभारी व सलाहकार पूर्व सभासद विनोद गौतम ने कांशीराम जी की सात बड़ी व कठोर प्रितिज्ञाओ को बताया। कार्यक्रम में धर्मवीर, विजय कश्यप, मनीराम वीराना, गोपाल, पर्यावरण रक्षक अमरजीत सिंह, जोनी सिद्धार्थ, सेवचारन, लोकेश सिंह, राजकुमार बेगमाबाद, डॉ जयप्रकाश शम्भू, धर्मेंद्र जाटव, बिजेंद्र कुमार, सूरज सागर, आदि मुख्यरूप से उपस्तिथ रहे। तथा सभी उपस्थित गणों ने कांशीराम जी को पुष्प अर्पित कर एकता का संकल्प लिया। और कांसीराम जी के जीवन के संस्मरणों को बारी बारी से बताया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सामाजिक कार्यकर्ता हरीश आनंद मोरटा ने की।
संघठन के मुख्य अध्यक्ष ओमबीर सिंह जी ने सभी को संगठित रहने का आह्वाहन किया। संगठन के संरक्षक डॉ संजय कुमार ने सभी का आभार प्रकट किया, ओर हरीश आनंद जी के द्वारा मिठाई का वितरण किया। अंत में धम्म् पालन गाथा से समापन किया।