
साहिबाबाद : प्रदेश के सिर्फ शहरी क्षेत्रों में ही नहीं बल्कि तहसील स्तर पर अग्निशमन के इंतजाम पुख्ता होने जा रहे हैं। प्रदेश के सभी तहसील मुख्यालय पर अगले सौ दिन के अंदर फायर स्टेशन तैयार हो जाएंगे। गाजियाबाद के वैशाली स्थित फायर स्टेशन का निरीक्षण करने पहुंचे अग्निशमन सेवा के पुलिस महानिदेशक अविनाश चंद्र ने ये जानकारी दी। साथ ही उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में प्रदेश के हर अग्निशमन केंद्र का तंत्र अत्याधुनिक होगा।
उन्होंने कहा कि सभी तहसील मुख्यालय पर फायर स्टेशन खुलने से आग लगने पर दमकल की गाड़ियां जल्द पहुंच सकेंगी। प्रदेश में 350 तहसील हैं। इनमें से 284 तहसील पर पर फायर स्टेशन हैं। जबकि शेष तहसीलों पर फायर स्टेशन बनाए जाने हैं। जिन तहसीलों पर फायर स्टेशन नहीं हैं उस जिले के संसाधनों के साथ अगले सौ दिन में फायर स्टेशन तैयार कर दिया जाएगा। इसके बाद वहां पर जरूरत के अनुसार दमकल की गाड़ियों व स्टाफ को बढ़ाया जाएगा।
101 की काल पर जल्द पहुंचेगी दमकल : अग्निशमन सेवा का आपातकालीन नंबर-101 कई जिलों में बंद है। इस नंबर पर काल नहीं लगती है। अविनाश चंद्र ने कहा कि लोग 112 नंबर पर पहले पुलिस को सूचना देते हैं। पुलिस अग्निशमन विभाग को सूचना देती है। ऐसे में दमकल के पहुंचने में देरी होती है। बहुत जल्द ही 101 नंबर को दोबारा चालू किया जाएगा। लोग इस नंबर पर काल कर आग लगने की सूचना देंगे तो दमकल जल्द पहुंचेगी।
अग्नि सुरक्षा पर आएगा कानून : अविनाश चंद्र ने कहा कि अग्नि सुरक्षा के लिए भारत सरकार की ओर से एक मसौदा तैयार किया गया है। इसे लागू करने के लिए विमर्श जारी है। यह कानून बनते ही अग्निशमन के नियम कड़े हो जाएंगे और लोगों की सुरक्षा बढ़ेगी। ज्यादातर आग शार्ट - सर्किट से लगती है। ऐसे में लोगों को समय-समय पर प्रशिक्षित इलेक्ट्रिशियन से विद्युत उपकरणों व वायरिग की जांच करानी चाहिए। आग लगने पर लोग कंबल, रेत, बालू, मिट्टी, पानी आदि से बुझाने का प्रयास करें।