मोदीनगर. शहीद दिवस पर शहीदों के नाम पंकज कंसल जी के नेतृत्व में तेल मिल से भगत सिंह चौक गोविंदपुरी तक रैली निकाली गई यहां पर कार्यकर्ताओं और सम्मानित लोगों ने रैली का फूलों से राज चोपला पर स्वागत किया! नगरपालिका चेयरमैन श्री अशोक माहेश्वरी महेश तायल जिला कोषाध्यक्ष नवीन जायसवाल सुदेश जैन पवन सिंघल प्रवीण जी रवि गोयल प्रवीण मित्तल अरुण जिंदल ओम प्रकाश माहेश्वरी नीरज माहेश्वरी तथा सम्मानित लोग उपस्थित रहे!
शहीद दिवस पर शहीदों के नाम रैली का भाजपा कार्यकर्ताओं और सम्मानित लोगों ने राज चोपला पर स्वागत किया!