शुभकामनायें और बधाई प्रेषित करते हुए गमले में अमरूद और सहजन के पौधे लगाए

 


मोदीनगर
. प्रदेश सरकार द्वारा  स्थायी,सुरक्षित,विकासशील व भय मुक्त सरकार के शपथ ग्रहण समारोह के लिये शुभकामनायें और बधाई  प्रेषित करते हुए गमले में अमरूद और सहजन के पौधे लगाए।

अमरूद और सहजन दोनों ही उच्च रक्तचाप, मधुमेह,पेट के लिए  अति महत्वपूर्ण हैं। 

इनकी पत्तियों का सेवन व काढ़े बना कर पान मानव के लिए अति उत्तम है। 

हम सभी उत्तर प्रदेश वासियों के  विकास व उत्तम स्वास्थ्य की कामना करते हैं। पौधे डाक्टर उपेन्द्र कुमार आर्य जी और अनिला सिंह आर्य ने मिलकर लगाए जो पर्यावरण व स्वास्थ्य के पर्याय हैं।