हरियाणा से भाजपा और कांग्रेस के कई नेताओं ने ‘आप’ का दामन थामा

हरियाणा से भाजपा और कांग्रेस के कई नेताओं ने ‘आप’ का दामन थामा

पार्टी ने कहा कि गुरुग्राम से भाजपा के पूर्व विधायक उमेश अग्रवाल और पूर्व मंत्री तथा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता विजेंद्र सिंह समेत कई नेताओं ने आप का दामन थाम लिया। इनेलो के नेता और हरियाणा के पूर्व मंत्री बलबीर सिंह सैनी भी आप मुख्यालय में पार्टी में शामिल हो गए।

इस मौके पर दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन, पार्टी के राज्यसभा सदस्य सुशील गुप्ता और एन डी गुप्ता तथा राष्ट्रीय महासचिव पंकज गुप्ता उपस्थित रहे।