उत्तर प्रदेश में छठे चरण का मतदान संपन्न, सीएम योगी सहित कई दिग्गजों की किस्मत ईवीएम में बंद

उत्तर प्रदेश में छठे चरण का मतदान संपन्न, सीएम योगी सहित कई दिग्गजों की किस्मत ईवीएम में बंद

छठे चरण के चुनाव में कई दिग्गजों की किस्मत दांव पर है। इस चरण में खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी चुनाव लड़ रहे थे। योगी आदित्यनाथ गोरखपुर शहर सीट से चुनावी मैदान में हैं। योगी आदित्यनाथ के अलावा इस चरण में स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह(बांसी), बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी (इटवा), पूर्व श्रम मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य (फाजिलनगर) और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू (तमकुही राज) की भी प्रतिष्ठा दांव पर है।

छठे चरण के चुनाव में कई दिग्गजों की किस्मत दांव पर है। इस चरण में खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी चुनाव लड़ रहे थे। योगी आदित्यनाथ गोरखपुर शहर सीट से चुनावी मैदान में हैं। योगी आदित्यनाथ के अलावा इस चरण में स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह(बांसी), बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी (इटवा), पूर्व श्रम मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य (फाजिलनगर) और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू (तमकुही राज) की भी प्रतिष्ठा दांव पर है। इस चरण में 66 महिलाओं समेत कुल 676 उम्मीदवारों के चुनावी भाग्य का फैसला होगा। राज्य पुलिस के एक बयान के मुताबिक छठे चरण में गोरखपुर सदर समेत नौ विधानसभा क्षेत्रों को संवेदनशील माना गया है। इनमें बांसी, इटवा, डुमरियागंज, बलिया सदर, फेफना, बैरिया, सिकंदरपुर और बांसडीह भी शामिल हैं।
वर्ष 2017 में हुए पिछले विधानसभा चुनाव में इन 57 सीटों में 46 सीटें भाजपा और दो सीटें उसके सहयोगी दलों अपना दल (एस) और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) ने जीती थी हालांकि सुभासपा इस बार समाजवादी पार्टी से गठबंधन कर चुनाव लड़ रही है। छठे चरण में गोरखपुर सदर सीट से मुख्यमंत्री आदित्यनाथ की प्रतिष्ठा दांव पर है। इसके अलावा सिद्धार्थनगर जिले की बांसी सीट पर राज्य के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह भाजपा उम्मीदवार के तौर पर फ‍िर अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। इसी जिले की इटवा सीट पर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष व सपा उम्मीदवार माता प्रसाद पांडेय का मुकाबला राज्‍य के बेसिक शिक्षा मंत्री व भाजपा उम्मीदवार सतीश चंद्र द्विवेदी से है।