
बिजनौर। नगर के प्रसिद्ध वुडन आर्ट सेंटर हैंडीक्राफ्ट कारखाने में लगी भयंकर आग से लाखों रुपए का नुकसान हो गया। सूचना पर पहुंची नगीना धामपुर की फायर गाड़ियों व मोहल्ले वासियों ने आग पर बमुश्किल काबू पाया। आग लगने के सही कारणों का पता नहीं चल सका।
नगर के बाजार लुहारी सराय में आबादी के बीच जफर अली पुत्र बशीर अहमद का वुडन आर्ट सेंटर के नाम से बड़ा हैंडीक्राफ्ट कारखाना है, जहां पर हैंडीक्राफ्ट का सामान बनाने व तैयार हैंडीक्राफ्ट क्राफ्ट के आइटमों की पैकिंग का काम होता है। गुरुवार की शाम 5.30 बजे अचानक कारखाने की दूसरी मंजिल में आग लग गई जहां पर लाखों रुपए का तैयार माल व दर्जनों प्लास्टिक की क्रेड रखी हुई थी। देखत ही देखते कुछ ही सेकेंड में कारखाने में भयंकर आग फैल गई। गनीमत रही कि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।
आग इतनी भयंकर थी कि जब कुछ समय बाद कारखाने से धुआं बाहर निकला तो मोहल्ले में अफरा-तफरी मच गई और कारखाने के आसपास सैकड़ों लोग एकत्र हो गए तथा सभी अपने अपने हिसाब से आग बुझाने का प्रयास करने लगे लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका और फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। फायर टीम नगीना व धामपुर की गाड़ियों, नगरपालिका के छह टैंकरों तथा मोहल्ले वासियों ने आग पर करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया, तब तक आग में लाखों रुपए का हैंडीक्राफ्ट का सामान, कारीगरों के औजार व बिजली के उपकरण जलकर राख हो गए।