
मोदीनगर: दो ट्रेन गुजरने के चलते हापुड़ रोड फाटक शनिवार दोपहर को आधे घंटे तक बंद रहा। इसी के चलते हापुड़ रोड की ओर जाने वाले वाहनों की कतारें हाईवे तक आ गईं। इससे हाईवे पर भयंकर जाम लग गया। जाम में गाजियाबाद सीजेएम व एडीजे भी फंस गए। उनको जाम से निकालने में पुलिस के पसीने छूट गए।
रैपिड रेल निर्माण कार्य इन दिनों राज चौपले के आसपास भी शुरू हो गया है। सड़क पर अब केवल दो लेन ही वाहनों के लिए बची हैं। शनिवार दोपहर को दो ट्रेन गुजरने के चलते हापुड़ रोड फाटक करीब आधे घंटे तक बंद करना पड़ा। इस दौरान हापुड़ रोड की ओर जाने वाले वाहनों की कतारें 10 मिनट में ही हाईवे तक आ पहुंची। वाहनों का दबाव इतना बढ़ गया कि गाजियाबाद को जाने वाले वाहनों को निकलने के लिए जगह नहीं बची। देखते ही देखते वाहनों की कतारें गोविदपुरी गंदे नाले को भी पार कर गईं। करीब साढे 12 बजे मोदीनगर से गाजियाबाद जा रहे गाजियाबाद के सीजेएम संदीप चौधरी व एडीजे रामचंद्र यादव व अरविद यादव भी जाम में फंस गए। उनको जाम से निकलने में करीब आधे घंटे का समय लगा। पुलिस उनको जाम से निकालने में इधर उधर भागती रही, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला। हापुड़ रोड फाटक खुलने के बाद भी एक घंटे में हाईवे पर यातायात सामान्य हो पाया। ध्यान रहे कि हापुड़ रोड फाटक बंद होने पर रोजाना हाईवे पर जाम की स्थिति बन रही है। रैपिड रेल निर्माण कार्य जब से राज चौपले के आसपास शुरू हुआ है। तब से यह नई समस्या राहगीरों के लिए पैदा हो गई है। इस बारे में सीओ सुनील कुमार सिंह का कहना है कि पुलिस ने यातायात को सुचारू कराने के लिए पूरी मेहनत की। पुलिस की सतर्कता के कारण ही व्यवस्था काफी हद तक नियंत्रण में भी रही। सीजेएम व एडीजे को प्रयास करके जल्द ही जाम से निकाल दिया गया था।