मोदीनगर :
भोजपुर थाना क्षेत्र के गांव दतैड़ी स्थित गत्ता फैक्ट्री के टैंक में सफाई के दौरान हुई मजदूर की मौत के मामले में बुधवार को फैक्ट्री मालिक समेत तीन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज हो गई है। मृतक मजदूर ललित की पत्नी पूनम ने मामले में तहरीर दी है। बुधवार को पुलिस ने फैक्ट्री परिसर में लगी सीसीटीवी फुटेज भी खंगाली। कुछ दिनों के लिए फिलहाल फैक्ट्री को बंद कर दिया गया है। उधर, हादसे में घायल फैक्ट्री मालिक सचिन सिंहल भी हालत गंभीर बनी हुई है।

गौरतलब है कि हापुड़ जिले के पिलखुवा स्थित मोहल्ला साकेत के सचिन सिंहल की गांव दतैड़ी में धन लक्ष्मी नाम से गत्ता बनाने की फैक्ट्री है। यहां मंगलवार को टैंक की सफाई का काम चल रहा था। जेसीबी द्वारा टैंक से मलबा निकालने के बाद टैंक की सफाई के लिए उसमें मजदूर ललित शर्मा (50) निवासी पिलखुवा को उतारा गया। यहां सफाई करते हुए अचानक ललित बेहोश हो गए। उन्हें बचाने के लिए सचिन सिंहल पहुंचे तो वे भी टैंक में बेहोश हो गए। आनन-फानन में मुंह पर कपड़ा बांधकर कुछ मजदूर टैंक में उतरे और दोनों को अस्पताल लेकर पहुंचे। वहां चिकित्सकों ने ललित शर्मा को मृत घोषित कर दिया, जबकि सचिन सिंहल को दिल्ली के अस्पताल में रेफर कर दिया।

मामले में कार्रवाई की मांग को लेकर बुधवार की सुबह मृतक मजदूर के स्वजन बड़ी संख्या में लोगों के साथ भोजपुर थाने पहुंचे। वहां उन्होंने आरोप लगाया कि फैक्ट्री मालिक की लापरवाही से ही ललित की मौत हुई है। टैंक में उतारने से पहले ललित को सुरक्षा के उपकरण देने चाहिए थे, लेकिन कुछ नहीं दिया गया। उन्होंने आरोपितों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। मामले में सीओ मोदीनगर सुनील कुमार ने बताया कि पूनम की तहरीर पर फैक्ट्री मालिक सचिन सिंहल, उसकी पत्नी रीता सिंहल और भाई गिरीश सिंहल के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है। फैक्ट्री में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही हैं।