युद्ध प्रभावितों के लिए मोरारी बापू ने सवा करोड़ की सहायता भेजी
यूक्रेन युद्ध से प्रभावित भारतीयों के लिए संत मोरारी बापू ने सवा करोड़ रुपए की सहायता भेजी है। दोनों देशों के बीच जंग से पूरी दुनिया स्तब्ध है। दोनों देशों के बीच हाल ही में युद्ध से प्रभावित लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए पूज्य मोरारी बापू ने कहा मेरी व्यासपीठ वचनात्मक ही नहीं, रचनात्मक भी है। उन्होंने रामकथा के दौरान यूक्रेन युद्ध से प्रभावित भारतीयों और अन्य लोगों को सवा करोड़ रुपये की सहायता करने की पहल की।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारत सरकार द्वारा 'मिशन गंगा' के तहत यूक्रेन में फंसे लोगों के लिए बेहतरीन काम किए जाने की बापू ने सराहना की हैं। मोरारी बापू ने इस कार्य में गंगाजल की बूंदों के रूप में सहायता भेंट अर्पित की है।
लंदन स्थित लॉर्ड डॉलरभाई पोपट और उनके बेटे पवन पोपट ने पोलैंड, स्लोवाकिया और रोमानिया में संचालित 10 विभिन्न संस्थाओं को सवा करोड़ रूपये की राशि सहायता के रूप में पहुंचाई। ये संस्था यूक्रेन युद्ध पीड़ितों को निकालने, उन्हें आश्रय और भोजन उपलब्ध कराने और चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने जैसी विभिन्न गतिविधियों में शामिल हैं। वसुधैव कुटुम्बकम की भावना में, राशि का उपयोग भारतीय पीड़ितों के लिए और अन्य धर्मों या जातियों के पीड़ितों के लिए भी आवश्यकतानुसार किया जा रहा है। बापू ने इस दुखद स्थिति में अपनी जान गंवाने वालों के लिए और दोनों देशों के बीच युद्ध के शीघ्र समाप्त होने के लिए प्रार्थना की है।