
पूनम पांडे ने अपने बचपन को लेकर बड़े खुलासे किए हैं। उन्होंने अपने जीवन के संघर्षों को याद करते हुए बताया कि कैसे उनके परिवार के पास खाने तक को पैसे नहीं थे। पूनम ने खुलासा करते हुए बताया कि, बचपन में वह नमक चावल खाकर गुजारा करते थे।
पति सैम के बारे में बात करते हुए पूनम मे कहा कि, वह उसके साथ मारपीट करता था। वह केवल एक बार नहीं बल्कि कई बार पीटता था। मेरे दिमाग की चोट ठकी नहीं हुई थी क्योंकि वह मूझे एक ही जगह पर कई बार मारता था। मैं मेकअप, ग्लॉस से अपने अंदर के दुख तो छिपाती थी और सबके सामने हंसती थी। मैं सबके सामने एक्टिंग करती थी लेकिन कुछ भी ठीक नहीं था। पूनम ने अपने एक्स पति पर आरोप लगाेते हुए कहा कि, मेरा पति मूझे फोन तक इस्तेमाल नहीं करने देता था। पूनम पांडे ने कहा, मुझे अपना फोन कहीं भी ले जाने की इजाजत नहीं थी, और मुझे अपने घर में अपना फोन छूने की इजाजत नहीं थी। अगर मैं अपने कुत्ते से प्यार करती हूं औक उनके साथ सोती हूं तो मेरा पति कहेगा कि मैं अपने कुत्तों से ज्यादा प्यार करती हूं। मुझे अपने कुत्तों से प्यार करने के लिए पीटा जाता था। यही सब कारण है कि मुझे ब्रेन हेमरेज हुआ था।