आरएचएएम फाउंडेशन व रोटरी क्लब ने चलाया टीबी मुक्त अभियान, बांटा पोषाहार



साहिबाबाद।
 आरएचएएम फाउंडेशन व रोटरी क्लब के संयुक्त तत्वावधान में विश्व क्षयरोग दिवस के उपलक्ष्य में बच्चों को पोषाहार बांटने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इसमें गोद लिए गए बच्चों को संतुलित आहार देकर बीमारी के प्रति जागरूक किया जा रहा है। इसी क्रम में बुधवार सुबह राजेंद्र नगर स्थित ईएसआई अस्पताल में टीबी की बीमारी से ग्रसित 30 बच्चों को पोषाहार बांटा गया। रोटरी क्लब दिल्ली ईस्ट एंड की प्रेसिडेंट रेणुका झा और रोटरी क्लब प्रीत विहार की प्रेसीडेंट वीटा गुप्ता ने बताया कि अभियान के तहत करीब 30 बच्चों को संतुलित आहार दिया गया है। पूरे महीने गोद लिए बच्चों को संतुलित व पौष्टिक आहार देकर उनकी मदद की जाएगी। वहीं, रोटरी क्लब ऑफ गाजियाबाद सेफरोन की प्रेसीडेंट कुनिका भार्गव और रोटरी क्लब ऑफ इंदिरापुरम गैलोर के प्रेसिडेंट प्रतीक भार्गव ने भी इसमें मुख्य भूमिका निभाई। उन्होंने कहा कि टीबी से ग्रसित बच्चों की मदद के लिए उनका अभियान लगातार जारी है। ईएसआई हॉस्पिटल में टीबी से ग्रसित बच्चों को न्यूट्रिशन फूड में हॉर्लिक्स,दाल, चना, दलिया, सोयाबीन, गुड, प्रोटीन और अन्य पौष्टिक भोजन के पैकेट बांटे गए। आरएचएएम फाउंडेशन के फाउंडर डॉ धीरज भार्गव ने इस बीमारी के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि टीबी एक संक्रामक बीमारी है। यह माइक्रोबैक्टीरिया, आमतौर पर माइकोबैक्टीरियम तपेदिक के विभिन्न प्रकारों की वजह से होती है। क्षय रोग में फेफड़ों पर हमला होता है, लेकिन यह शरीर के अन्य भागों को भी प्रभावित करता है। हम जागरूकता और सकारात्मक नजरिए से इसे आसानी से हरा सकते हैं। उन्होंने कहा कि भारत को टीबी मुक्त बनाने का हमारा अभियान लगातार चल रहा है। इस मौके पर इंदिरापुरम गैलोर व आरएचएएम फाउंडेशन की ट्रेजरार मनीषा भार्गव, ईएसआई अस्पताल के टीबी कोऑर्डिनेटर संजय, आरएचएएम फाउंडेशन के वॉलिंटियर्स इंदर और रोटरी क्लब दिल्ली प्रीत विहार की ट्रेजरार अंजुमन आदि मौजूद रहे।