मेरठ के एक घर में घुसा तेंदुआ, डर से परिवार हुआ कमरे में बंद

मेरठ के एक घर में घुसा तेंदुआ, डर से परिवार हुआ कमरे में, बंदवन विभाग की टीम व पुलिस मौके पर पहुंची

तेंदुए को पकडने में नाकाम दिखी वन विभाग की टीम

मेरठ
, 4 मार्च। पल्लवपुरम् क्षेत्र के एक मकान के अंदर तेंदुआ घुस गया। जिस कारण डर के मारे घर के सदस्य एक कमरे में बंद हो गये तथा उन्होने तुरंत पुलिस व वन विभाग को इसकी सूचना दी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने गली को दोनों तरफ से बंद कर दिया है।
बताते है कि इस बीच मकान से दीवार कूद कर जैसे ही तेंदुआ बाहर की तरफ भागा तभी जाल में फंस गया। इसी बीच एकाएक जाली की गांठ खुल गई और तेंदुआ बहुत तेजी से निकल कर भागा। उसके बाद तेंदुआ डिवाइडर रोड के पास एक बड़े प्लाट में छिप गया।