आईपीएल की प्रतिद्वंद्वी टीमों का रंग बिरंगे बिलबोर्ड से स्वागत कर रही मुंबई इंडियंस

आईपीएल की प्रतिद्वंद्वी टीमों का रंग बिरंगे बिलबोर्ड से स्वागत कर रही मुंबई इंडियंस

प्रतिरूप फोटो

फ्रेंचाइजी ने विज्ञप्ति में कहा, ‘‘शहर में खेलने वाली प्रत्येक टीम के लिये ‘वेलकमदिलखोलके’ बिलबोर्ड तैयार किये गये हैं जो पूरे शहर में लगे हुए हैं।’’

चेन्नई सुपर किंग्स के स्वागत के लिये पीले रंग के ‘वेलकम चेन्नई सुपर किंग्स - व्हिस्ल पोदू दिल खोल के’ जबकि कोलकाता नाइट राइडर्स का स्वागत ‘कोरबो लोरबो जीतबो दिल खोल के स्लोगन’ से किया गया है। फ्रेंचाइजी प्रवक्ता ने कहा, ‘‘पूरे शहर में बिलबोर्ड लगाये गये हैं।